USA की जीत के हीरो सौरभ नेत्रवलकर के गाने का पुराना वीडियो आया सामने, LinkedIn प्रोफाइल भी हो रहा है वायरल  

Neeraj
सौरभ नेत्रवलकर गाना गाते हुए (Photo: X)
सौरभ नेत्रवलकर गाना गाते हुए (Photo: X)

Saurabh Netravalkar singing video: यूएसए ने टी20 वर्ल्ड कप के 11वें मैच में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत हासिल की। इस शानदार जीत में भारतीय मूल के तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर की भूमिका सबसे अहम रही। उन्होंने सुपर ओवर में 18 रन डिफेंड करते हुए सिर्फ 13 रन दिए, जिसकी बदौलत यूएसए की टीम पाकिस्तान के खिलाफ इतिहास रचने में सफल हुई। गेंदबाजी के अलावा सौरभ नेत्रवलकर एक और कला में माहिर हैं। दरअसल, उनका एक गाने का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

संगीत पसंद करते हैं सौरभ नेत्रवलकर

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर सौरभ नेत्रवलकर का एक पुराना गाने का वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है। वीडियो में वह गिटार बजाते हुए गुजराती गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान सौरभ अच्छे से सुर में गाते दिखे।

आप भी देखें यह वीडियो:

पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर हैं सौरभ नेत्रवलकर

सौरभ नेत्रवलकर का जन्म 1991 में मुंबई में हुआ था और उन्होंने अपने क्रिकेट की शुरुआत यहीं से की थी। घरेलू क्रिकेट में मुंबई का प्रतिनिधित्व करने के बाद वह 2008-09 में कूच बिहार में किए गए अपने प्रदर्शन को लेकर चर्चा में आए थे। इसके बाद उन्होंने 2010 में वर्ल्ड कप में भारत की टीम का प्रतिनिध्त्व भी किया था।

हालांकि, इसके बाद उनका क्रिकेट करियर कुछ खास आगे नहीं बढ़ रहा था। इस वजह से सौरभ ने पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला लिया था और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए अमेरिका चल गए थे।

यहां आकर भी वो क्रिकेट से जुड़े रहे और 2019 में यूएसए के लिए अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। क्रिकेट के साथ-साथ सौरभ नेत्रवलकर बतौर सीनियर इंजीनियर यूएसए की ही एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत हैं। मैच के बाद लिंक्डइन पर बने उनका प्रोफाइल भी तेजी से वायरल हो रहा है।

अब यूएसए की टीम अपने अगले मैच में टीम इंडिया से भिड़ेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 12 जून को न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। जहां टीम इंडिया ने अपना पिछला मैच खेला था और आयरलैंड को 8 विकेट से पटखनी दी थी। अब देखना होगा कि आगमी मैच में कौन सी टीम बाजी मारती है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now