विराट की 'क्यूट' फैन फिर से हुई सोशल मीडिया पर वायरल, न्यूयॉर्क में 'कोहली' को गले से लगाया!

Picture Courtesy: Love Kahani Instagram
Picture Courtesy: Love Kahani Instagram

Love Kahani Virat Kohli Locket Fan: 9 जून को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का महामुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया, जिसमें रोहित शर्मा एंड कंपनी ने अंतिम गेंद पर 6 रन से रोमांचक जीत हासिल की थी। इस मैच के बाद एक तरफ जहां भारतीय फैंस ख़ुशी से फूले नहीं समा रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ, पाकिस्तानी फैंस के ऊपर मानों दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हो। पाकिस्तानी फैंस के रिएक्शंस सोशल मीडिया पर वायरल हो हुए। इस दौरान पाकिस्तान की एक फैन गर्ल भी खूब वायरल हुई, जिसकी वजह विराट कोहली बने।

विराट कोहली की फैन गर्ल सोशल मीडिया पर हुई वायरल

विराट कोहली के चाहने वाले की संख्या लाखों में हैं और विरोधी टीम के फैंस भी उनको काफी पसंद कर करते हैं। ऐसी ही उनकी फैन पाकिस्तान की भी हैं, जिनका असली नाम तो अभी तक सामने नहीं आया है लेकिन सोशल मीडिया पर उनका प्रोफाइल 'लव कहानी' नाम से है। यह फैन अक्सर भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबलों में दिखाई दे चुकी हैं और कुछ भारतीय खिलाड़ियों के साथ तस्वीरें भी क्लिक करवा चुकी हैं।

न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में भी यह फैन स्टैंड में मौजूद थीं और इन्होंने ने अपने गले में एक लॉकेट पहना हुआ था, जिसमें विराट कोहली की तस्वीरे के साथ-साथ उनका जर्सी नंबर भी लिखा हुआ था।

आप भी देखें यह तस्वीरें:

यह फैन एशिया कप 2023 के दौरान चर्चा में आई थी, जिसमें इंटरव्यू के दौरान इसने विराट कोहली को अपना पसंदीदा खिलाड़ी बताया था और कहा था कि मैं भारत-पाकिस्तान दोनों को सपोर्ट करती हूं।

पाकिस्तान नहीं चेज कर पाई थी 120 रन का टारगेट

इस मुकाबले में बाबर आज़म ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के बल्लेबाजों की ओर से खराब प्रदर्शन देखने को मिला था और पूरी टीम 19 ओवरों में 119 रन पर ढेर हो गई थी। जवाबी पारी में भारत की कमाल की गेंदबाजी के सामने पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने घुटने टेक दिए और पूरे ओवर खेलने के बाद 113/7 का स्कोर ही बना पाए थे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications