Ajay Jadeja on Rohit Sharma and Virat Kohli: अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का ऐलान कर दिया गया है। टीम के ऐलान के बाद से बल्लेबाजी क्रम को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है। टूर्नामेंट के पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा (Ajay Jadeja) ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। अजय जडेजा ने कहा कि आगामी टूर्नामेंट में रोहित शर्मा को सलामी बल्लेबाजी नहीं करनी चाहिए।
जियो सिनेमा पर रोहित शर्मा और विराट कोहली के बल्लेबाजी क्रम पर बात करते हुए अजय जडेजा ने कहा कि, ‘मेरे अनुसार, विराट कोहली को सलामी बल्लेबाजी करनी चाहिए जो अभी वापस लौटे हैं। रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। एक कप्तान के रूप में उनके दिमाग में बहुत कुछ चल रहा है। अगर आपके पास विराट हैं तो आप जानते हैं कि निरंतरता हमेशा आपके पास रहेगी जो आपको मिलेगी। इसलिए उनका उपयोग आप शुरुआत में कर सकते हैं। वह शीर्ष पर सबसे शानदार हैं और पावरप्ले उसे व्यवस्थित होने की अनुमति देता है। वह लंबे समय तक क्रीज पर बने रहते हैं और बेहतर हो जाते हैं। मेरी पसंद हमेशा यही रही है कि अगर विराट कोहली टीम में है तो उन्हें सलामी बल्लेबाजी करनी चाहिए।’
आपको बता दें कि रोहित शर्मा लंबे समय से क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सलामी बल्लेबाजी करते रहे हैं। हालांकि हिटमैन आईपीएल के कई सालों तक टीम के लिए मिडिल ऑर्डर में भी बल्लेबाजी कर चुके हैं। वहीं विराट कोहली की बात करें तो वह आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए सलामी बल्लेबाजी करते हैं। विराट कोहली भारत के लिए भी टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में सलामी बल्लेबाजी कर चुके हैं।
विराट कोहली ने अपने करियर में अब तक 9 बार टी20 इंटरनेशनल में सलामी बल्लेबाजी करने उतरे हैं। इस दौरान उन्होंने 57.14 के औसत और 161.29 के स्ट्राइक रेट से 400 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और दो अर्धशतक आए हैं। विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में अपने करियर में एक शतक लगाया है। उनका यह शतक अफगानिस्तान के खिलाफ सलामी बल्लेबाजी करते हुए आया था। कोहली आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भी बल्ले से धमाल मचाना चाहेंगे।