T20 वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर में नेपाल को लगा बड़ा झटका, प्रमुख टीम का बड़ा सपना टूटा

           Photo - Nepal Cricket Twitter
Photo - Nepal Cricket Twitter

T20 World Cup Asia Qualifier Regional Final में आज ग्रुप स्टेज के आखिरी दिन भी चार मुकाबले खेले गये। ग्रुप ए में ओमान ने रोमांचक मुकाबले में नेपाल को 5 रनों से हराकर झटका दिया, वहीं मलेशिया ने सिंगापुर को 60 रनों से हराया। ग्रुप बी में यूएई ने हांगकांग को 22 रनों से हराकर उनके वर्ल्ड कप खेलने का सपना तोड़ा, वहीं कुवैत ने बहरीन को 4 विकेट से हराया।

Ad

ग्रुप ए से ओमान ने 3 मैचों में 3 जीत और नेपाल ने 3 मैचों में 2 जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई, वहीं ग्रुप बी से यूएई 3 मैचों में 3 जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंची और बहरीन ने 3 मैचों में 1 जीत और हांगकांग एवं कुवैत से बेहतर नेट रन रेट के आधार पर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

आज के पहले मैच में ओमान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 145/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में नेपाल की टीम 20 ओवर में 140 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। ओमान के शकील अहमद (17 गेंद 22* एवं 2/15) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

दूसरे मैच में यूएई ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 176/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में हांगकांग की टीम 154/8 का स्कोर ही बना सकी। यूएई के बासिल हमीद को 29 गेंदों में 51 रनों की तेज़ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

तीसरे मैच में मलेशिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 198/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सिंगापुर की टीम 17.5 ओवर में 138 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मलेशिया के मुहम्मद आमिर को 16 रन देकर 5 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

चौथे मैच में बहरीन ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 158/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में कुवैत ने 16.3 ओवर में ही 6 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। कुवैत के उस्मान पटेल को 34 गेंदों में 64 रनों की धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

3 नवम्बर को पहले सेमीफाइनल में ओमान का सामना बहरीन और नेपाल का सामन यूएई के खिलाफ होगा। इन दोनों मैच की विजेता टीम न सिर्फ फाइनल में प्रवेश करेंगी, बल्कि 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी क्वालीफाई कर जाएगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications