T20 वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर फाइनल का रोमांचक अंत, सुपर ओवर से हुआ नेपाल-ओमान के बीच विजेता का फैसला

             Photo - Nepal Cricket Twitter
Photo - Nepal Cricket Twitter

T20 World Cup Asia Qualifier Regional Final के फाइनल का बेहद रोमांचक अंत हुआ। कीर्तिपुर में खेले गये मुकाबले में ओमान ने मेजबान नेपाल को सुपर ओवर में हराकर खिताब जीता। गौरतलब है कि फाइनल में पहुंचते ही नेपाल और ओमान ने अगले साल वेस्टइंडीज और यूएसए में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई भी कर लिया था।

नेपाल ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 184/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ओमान ने भी 20 ओवर में 184/9 का स्कोर बनाया। सुपर ओवर में ओमान ने बिना विकेट खोये 21 रन बनाये, जिसके जवाब में नेपाल की टीम 10/1 का स्कोर ही बना सकी। ओमान के कश्यप प्रजापति को 52 गेंदों में 63 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी नेपाल की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रही और तीसरे ओवर में 15 के स्कोर पर ही उन्हें पहला झटका लगा। पावरप्ले के बाद स्कोर 47/1 था, लेकिन उसके बाद 13 रनों के अंदर नेपाल के तीन विकेट गिर गये और स्कोर 10 ओवर में 60/4 हो गया। इसके बाद गुलशन झा ने 25 गेंदों में 54 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और कप्तान रोहित पॉडेल के साथ पांचवें विकेट के लिए 78 रनों की धुआंधार साझेदारी निभाई।

17वें ओवर में 138 के स्कोर पर गुलशन और 19वें ओवर में 152 के स्कोर पर बिबेक यादव (1) आउट हुए, लेकिन आखिरी 10 गेंदों में रोहित पॉडेल ने करन केसी के साथ 32 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को 180 के पार पहुंचा दिया। रोहित ने 37 गेंदों में 52 और करन ने सिर्फ 6 गेंदों में 20 रनों की धुआंधार पारी खेली। ओमान की तरफ से बिलाल खान ने 3 और आकिब इल्यास ने 2 विकेट लिए।

लक्ष्य के जवाब में ओमान को तीसरे ओवर में 27 के स्कोर पर पहला झटका लगा, लेकिन इसके बाद कश्यप प्रजापति ने आकिब इल्यास (19 गेंद 33) के साथ दूसरे विकेट के लिए 67 और तीसरे विकेट के लिए कप्तान जीशान मक़सूद (18 गेंद 26) के साथ तीसरे विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी निभाई एवं टीम को 100 के पार पहुंचाया। 17वें ओवर में 146 के स्कोर पर कश्यप आउट हुए और टीम को चौथा झटका लगा।

यहाँ से मोहम्मद नदीम ने 9 गेंदों में 24 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और आखिरी ओवर में महत्वपूर्ण चौका लगाकर मैच टाई करवाया। नेपाल की तरफ से संदीप लामिचाने और करन केसी ने 2-2 विकेट लिए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

सुपर ओवर में ओमान के नसीम खुशी ने अबिनाश बोहरा के खिलाफ 3 छक्के लगाये और इसी वजह से 21 रन बने। जवाब में कुशल भुरतेल पहली ही गेंद पर आउट हो गये और उसके बाद नेपाल के जीत की उम्मीदें भी खत्म हो गई।

ओमान के आकिब इल्यास को टूर्नामेंट में 106 रन बनाने के अलावा 10 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। नेपाल के कुशल भुरतेल ने 5 मैचों में सबसे ज्यादा 185 रन बनाये, वहीं ओमान के बिलाल खान ने सबसे ज्यादा 11 विकेट लिए।

Quick Links

App download animated image Get the free App now