T20 World Cup में आयरलैंड और नीदरलैंड्स के खिलाफ इंग्लैंड का शर्मनाक रिकॉर्ड, हारे सभी मुकाबले

Rahul
England v  Ireland - ICC Men
England v Ireland - ICC Men's T20 World Cup

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) का रिकॉर्ड टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में सभी टीमों के खिलाफ शानदार रहा है लेकिन अपने पड़ोसी मुल्कों के खिलाफ इंग्लैंड टीम पस्त नजर आई है। यूरोपियन देशों में शामिल आयरलैंड (Ireland) और नीदरलैंड्स (Netherlands) के खिलाफ इंग्लैंड का रिकॉर्ड टी20 विश्व कप के इतिहास में बेहद शर्मनाक रहा है। इंग्लैंड इन दोनों टीमों के सामने हमेशा ही पस्त नजर आई है। पिछले 15 सालों मे टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में इंग्लैंड का मुकाबला आयरलैंड से दो बार और नीदरलैंड्स के खिलाफ भी दो बार हुआ है लेकिन इंग्लिश टीम एक बार भी जीतने में सफल नहीं हो पाई।

इंग्लैंड और नीदरलैंड्स के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2009 में पहली बार भिड़ंत हुई, जहाँ नीदरलैंड्स ने आखिरी गेंद पर 4 विकेट से जीत हासिल की। उसके बाद आयरलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2010 में मुकाबला तय हुआ लेकिन यह मैच बारिश की भेंट चढ़ा, जिसके चलते इंग्लैंड ने सुपर 8 में जगह बनाई और बाद में टूर्नामेंट को भी अपने नाम किया था। इंग्लैंड ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2010 का ख़िताब जीता था।

टी20 विश्व कप 2014 में एक बार फिर इंग्लैंड और नीदरलैंड्स के बीच मुकाबला खेला गया और यहाँ पर भी इंग्लैंड टीम को मुंह की खानी पड़ी। नीदरलैंड्स ने इंग्लैंड के खिलाफ 45 रनों से जीत हासिल की थी और आज फिर एक बार आयरलैंड के खिलाफ बारिश के कारण मैच का नतीजा निकला, जिसमें इंग्लैंड को 5 रनों से हार मिली है। गौरतलब है कि इंग्लैंड जैसी दिग्गज टीम एसोसिएट्स नेशन को हारने में अभी तक विफल रही है। आज हुए मुकाबले में आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 158 रनों का लक्ष्य रखा। तेज बारिश होने से पहले इंग्लैंड को 33 गेंदों पर 53 रनों की जरूरत थी लेकिन बारिश नहीं रुकी और मैच का नतीजा डकवर्थ लुईस मेथड से निकला, जहाँ इंग्लैंड 5 रन दूर रह गया।

Quick Links