T20 World Cup 2022 में अपने पहले मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने पाकिस्तान (Pakistan) को बेहद ही रोमांचक मैच में 4 विकटों से हरा दिया। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेले गए इस महामुकाबले में भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने हैरान करने वाली बल्लेबाजी कर सभी के दिल जीत लिए। साथ ही उनके द्वारा पारी के 19वें ओवर में खेले गए एक शॉट की तारीफ पूरे विश्व में की जा रही है। उन्होंने हारिस रउफ के ओवर में आखिरी दो गेंदों पर दो छक्के लगाये लेकिन सामने की तरफ मारा गया उनका छक्का सभी के मन को भा गया।
विराट कोहली के द्वारा सामने लगाया गया छक्का क्रिकेट जगत में काफी पसंद किया जा रहा है। ऐसे में पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने इस छक्के को शॉट ऑफ़ द टूर्नामेंट भी बता दिया है। लेकिन भारत के पूर्व कप्तान रहे, अनिल कुंबले ने इस छक्के को एक नया नाम दिया है। ESPNcricinfo में एक दर्शक के द्वारा पूछा गया कि, 'रउफ को विराट कोहली द्वारा लगाए गए सामने की तरफ छक्के को आप क्या नाम देंगे?' इस पर कुंबले ने कहा कि, 'हम इस शॉट को टेनिस शॉट भी कह सकते है, जिसमें फॉरहैण्ड लॉफ्ट भी शामिल कर सकते हैं। साथ ही मिड ऑन के ऊपर लॉफ्टेड शॉट खेला गया। अंत में इसका नाम 'फॉर हैण्ड कोहली लॉफ्ट' दिया गया।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने विराट कोहली की दमदार 82 रनों की नाबाद पारी की बदौलत पाकिस्तान के हाथों में से यह मुकाबला जीत लिया। 160 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद ख़राब रही। रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल फ्लॉप रहे और एक समय पर स्कोर 31 पर 4 विकेट था। लेकिन यहाँ से विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने एक बेहतरीन शतकीय साझेदारी की और भारत को मैच जिताया।