Jofra Archer: तमाम क्रिकेट फैंस को 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की सह-मेजबानी में खेले जाने टी20 वर्ल्ड कप के नौवें संस्करण के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है। कई टीमों और खिलाड़ियों ने इस मेगा इवेंट के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है, जिसमें इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का नाम भी शामिल हो गया। आर्चर की तैयारी का वीडियो इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर साझा किया है।
पाकिस्तान के होने वाली टी20 सीरीज से मैदान पर वापसी करेंगे जोफ्रा आर्चर
दाएं हाथ का युवा गेंदबाज चोटों के कारण पिछले काफी समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहा है। आर्चर इन दिनों काउंटी चैंपियनशिप में ससेक्स 2nd XI का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। मैच के चौथे दिन उन्होंने आर्चर ने बेकेनहैम में केंट के खिलाफ अपने स्पेल में 6 ओवर फेंके और एक विकेट भी हासिल किया।
इस दौरान आर्चर काफी अच्छी में दिखे और उन्होंने खतरनाक बाउंसर्स से केंट के बल्लेबाजों को काफी परेशान भी किया। उनकी गेंद बल्लेबाज के हेलमेट पर भी जाकर टकराई। ईसीबी ने आर्चर के स्पेल का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किया और कैप्शन में लिखा, 'जोफ्रा आर्चर कमर कस रहे हैं। आपको इसे देखना अच्छा लगा।'
आप भी देखें यह वीडियो:
आर्चर अब पाकिस्तान के विरुद्ध होने वाली 4 मैचों की टी20 सीरीज के जरिये इंग्लैंड की टीम में वापसी करेंगे, जिसका पहला मैच 22 मई को खेला जायेगा। इसके बाद वह टी20 वर्ल्ड कप में भी एक्शन में दिखेंगे।
आर्चर की वापसी से बहुत प्रोत्साहन मिला- जोस बटलर
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने इंडिपेंडेंट के हवाले से कहा कि आर्चर की वापसी से बहुत प्रोत्साहन मिला है, क्योंकि सभी जानते हैं कि यह तेज गेंदबाज क्या करने में सक्षम है। उन्होंने कहा, हर कोई जानता है कि वह क्या करने में सक्षम है और उनका रवैया कैसा है।' एक कप्तान के तौर पर कहूं, 'तो वह ऐसा खिलाड़ी है जिसकी मदद से आप खेल में हमेशा आगे बढ़ सकते हैं, क्योंकि उनके पास हमेशा कोई न कोई तरकीब होती है।' इसी के साथ बटलर ने कहा कि अभी उन्हें 2019 वाला आर्चर बनने में थोड़ा समय लगेगा और हमें उनका ख्याल रखना होगा।