Video : पाकिस्तान की शर्मनाक हार के बाद नकली Mr. Bean का वीडियो हुआ वायरल

Rahul
सोशल मीडिया पर फैन्स नकली मिस्टर बीन की वीडियो और फोटोज लगातार शेयर कर रहे है
सोशल मीडिया पर फैन्स नकली मिस्टर बीन की वीडियो और फोटोज लगातार शेयर कर रहे है

T20 World Cup 2022 में पाकिस्तान (Pakistan) को जिम्बाब्वे (ZImbabwe) के हाथों शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है। जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान (PAK vs ZIM) को एक रन से हराकर इस विश्व कप कप सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया है। लेकिन मैच से पहले दोनों देशों के दर्शकों के बीच एक खबर के बाद खलबली मच गई थी। जिम्बाब्वे देश में पाकिस्तान ने नकली मिस्टर बीन को भेजा, जिसके बाद जिम्बाब्वे के फैन्स पाकिस्तान से नाराज हुए और उन्होंने यह बताया कि इसका बदला क्रिकेट फील्ड पर लिया जाएगा। अब पाकिस्तान को मिली शर्मनाक हार के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स नकली मिस्टर बीन की वीडियो और फोटोज लगातार शेयर कर रहे है।

'नकली मिस्टर बीन' या 'पाक बीन' कौन है?

लोकप्रिय रोवन एटकिंसन (मिस्टर बीन निभाने वाले अभिनेता) के चरित्र को चित्रित करने वाले व्यक्ति पाकिस्तानी हास्य अभिनेता आसिफ मोहम्मद हैं। आसिफ मोहम्मद ने ज़िम्बाब्वे की अपनी यात्रा के दौरान मिस्टर बीन के डोपेलगैंगर के रूप में अपने आप को पेश किया था जिससे जिम्बाब्वे के प्रशंसकों में गुस्सा देखने को मिला।

जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के बीच छिड़ी ट्विटर वॉर

'फेक मिस्टर बीन' का मजाक इस हद तक वायरल हो गया कि जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति इमर्सन मनांगाग्वा (President Emmerson Mnangagwa) ने भी ट्विटर पर जिम्बाब्वे की जीत के बाद पाकिस्तान पर चुटकी लेते हुए मजेदार ट्वीट लिखा और कहा कि, "जिम्बाब्वे के लिए क्या जीत है! शेवरॉन को बधाई। अगली बार, असली मिस्टर बीन को भेजें।" उनके इस ट्वीट को काफी पसंद भी किया जा रहा है।

ऐसे में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (PM Shehbaz Sharif) ने उन्हें जवाब दिया और लिखा, "हमारे पास असली मिस्टर बीन नहीं हो सकता है, लेकिन हमारे पास असली क्रिकेट भावना है और हम पाकिस्तानियों को वापसी करने की एक अच्छी आदत है। श्रीमान राष्ट्रपति को जीत पर बधाई। आपकी टीम ने आज वास्तव में अच्छा खेला।"

Quick Links

Edited by Rahul