जब तमीम इकबाल ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के पांचवें व आखिरी दिन अपना अर्धशतक पूरा किया, तो उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। जब तमीम ने अपने 50 रन पूरे किए तब बांग्लादेश की टीम का कुल स्कोर 52/2 था - किसी खिलाड़ी ने अर्धशतक जमाया हो तो किसी टीम का सबसे कम स्कोर।
इस व्यक्तिगत उपलब्धि का इससे पहले रिकॉर्ड 1890 में दर्ज हुआ था जब जेजे लायंस ने अर्धशतक जमाया था और टीम का कुल योग 55 रन था। यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। वैसे, क्रिस गेल ने भी 2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्धशतक जमाया था, तब वेस्टइंडीज का कुल योग 55 रन था।
तमीम इकबाल ने 98 गेंदों में नाबाद 74 रन बनाए और उनके साथी मोनिमुल हक ने 86 गेंदों में नाबाद 23 रन बनाए। बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में 100/2 का स्कोर बनाया था जब मुकाबला ड्रॉ घोषित किया गया। तमीम इकबाल का टेस्ट क्रिकेट में यह 30वां अर्धशतक रहा। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट 29 अप्रैल से शुरू होगा।
श्रीलंका-बांग्लादेश टेस्ट हुआ ड्रॉ
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच पल्लेकेले में खेला गया पहला टेस्ट रविवार को ड्रॉ पर समाप्त हुआ। बांग्लादेश की पहली पारी 541/7 के स्कोर के जवाब में श्रीलंका ने अपनी पहली पारी 648/8 के स्कोर पर घोषित की। फिर दूसरी पारी में बांग्लादेश ने 100/2 का स्कोर बनाया।
चौथे दिन के स्कोर 512/3 से आगे खेलते हुए श्रीलंका को पहला झटका 535 के स्कोर पर लगा और धनंजय डी सिल्वा 166 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने चौथे विकेट के लिए करुणारत्ने के साथ 345 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई। इसके तुरंत बाद 544 के स्कोर पर करुणारत्ने भी 244 रन बनाकर आउट हो गए।
निरोशन डिकवेला ने 31 और पैथुम निसांका ने 12 रन बनाये, वहीं वानिन्दु हसरंगा ने 43 और सुरंगा लकमल ने 23 रनों की पारी खेलकर टीम को 648 के स्कोर तक पहुंचाया। बांग्लादेश की तरफ से तस्कीन अहमद ने तीन और तैजुल इस्लाम ने दो विकेट लिए।
107 रनों से पिछड़ने के बाद बांग्लादेश की शुरुआत दूसरी पारी में अच्छी नहीं रही और 27 के स्कोर तक सुरंगा लकमल ने सैफ हसन (1) और नजमुल होसैन शंटो (0) को पवेलियन भेज दिया था। हालाँकि यहाँ से तमीम इक़बाल ने मोमिनुल हक़ (23*) के साथ 73 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को 100 के स्कोर तक पहुंचाया। हालाँकि 33 ओवर में जब स्कोर 100/2 था, तभी बारिश आ गई और उसके बाद मैच फिर से शुरू नहीं हो सका।