बांग्लादेश के खिलाड़ी ने चुराया विराट कोहली का कैप्शन, सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर किया ट्रोल 

Neeraj
तास्किन अहमद ने चुराया विराट कोहली की फोटो का कैप्शन
तस्कीन अहमद ने चुराया विराट कोहली की फोटो का कैप्शन

क्रिकेट जगत में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का कितना बड़ा नाम है ये बात किसी से छुपी नहीं है। कोहली के खेलने का अंदाज, स्टाइल और फिटनेस उनकी हर चीज के फैंस दीवाने हैं। आज लाखों युवा उन्हें अपना आदर्श मानते हैं और उनको अपनी प्रेरणा मानते हुए, उनकी हर चीज को फॉलो करते हैं। इस बीच बांग्लादेशी (Bangladesh Cricket Team) तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद (Taskin Ahmed) ने विराट कोहली की एक चीज चुराई है, जिसके चलते वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं।

दरअसल, हम जिस चीज की बात कर रहे हैं वो है विराट कोहली की तस्वीर में उनके द्वारा दिया हुआ कैप्शन। जिसे 28 वर्षीय तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने कॉपी करके अपनी तस्वीर को साझा करते हुए उसके कैप्शन में लिख दिया।

बता दें कि आईपीएल 2023 के अपने 11वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मुंबई इंडियंस से 6 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। इस हार से निराश होकर कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'प्रतियोगिता आपके दिमाग में है। वास्तव में यह हमेशा आप बनाम आप होता है।'

कोहली के इस कैप्शन को बांग्लादेशी तेज गेंदबाज ने अपनी तस्वीर के कैप्शन में इस्तेमाल कर लिया, जिसके बाद कोहली के फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। आइए देखें कुछ प्रतिक्रियाएं :

@GemsOfCricket nice copy paste for virat kohli

(विराट कोहली से अच्छा कॉपी पेस्ट किया है।)

@GemsOfCricket Kohli fanboy 🥵🔥

(कोहली फैन बॉय)

@GemsOfCricket Its not bad to follow one of the best of your profession

(अपने पेशे के सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति को फॉलो करना बुरा नहीं है।)

@GemsOfCricket Taskin Ahmed: Kisi ko pata nahi chalega. https://t.co/CCbtelT9aZ

(किसी को पता नहीं चलेगा।)

(अमेज़न बनाम नापतोल।)

@GemsOfCricket Every masterpiece has its cheap copy

(हर मास्टरपीस की एक सस्ती कॉपी जरूर होती है।)

गौरतलब है कि कोहली के फैंस द्वारा ट्रोल होने के बाद तस्कीन अहमद ने अपनी तस्वीर के कैप्शन को बदलने में जरा भी देरी नहीं की। हालाँकि, इस बार भी उन्होंने इसमें थोड़ा ही बदलाव किया और लिखा, 'प्रतियोगिता हमेशा आप बनाम आप होती है।'

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment