भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने चोट के बाद जब से वापसी की है। उन्होंने अपने खेल में बहुत सुधार किया है। गेंदबाजी में गति देखने को मिली है, तो बल्लेबाजी में धैर्य दिखा है। साथ ही उन्हें भविष्य में टीम इंडिया का कप्तान भी देखा जा रहा है। हालांकि वह फ़िलहाल टी20 टीम का नेतृत्व कर रहे हैं लेकिन वनडे में भी उनको कंसीडर किया जा रहा है। हार्दिक पांड्या के अलावा भारत के पास ऐसा ऑलराउंडर नहीं जो तीनों डिपार्टमेंट में अच्छा प्रदर्शन कर सके। लेकिन चोट की वजह से कई महीनों तक बाहर रहे दीपक चाहर ने अपनी तुलना हार्दिक पांड्या से की है।
दीपक चाहर के अनुसार वह स्विंग होती हुई तेज गति से गेंदबाजी भी कर सकते हैं और हाल फ़िलहाल में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में बहुत सुधार किया है। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी स्किल्स को लेकर कहा कि, 'कॉम्पीटिशन बहुत कठिन है इसलिए स्पष्ट रूप से आपको खुद को बाकियों से अलग साबित करना होगा। जब मैं बच्चा था तब से बल्लेबाजी करना मेरे लिए प्लस पॉइंट है। पिछले साल मुझे मौके मिले इसलिए मैं रन बनाने में सफल रहा।'
हार्दिक पांड्या से अपनी तुलना को लेकर दीपक चाहर ने आगे कहा कि, 'हार्दिक पांड्या को देखिए- वह तीनों काम करते हैं; तेज गेंदबाजी, स्विंग कराओ और बल्लेबाजी करो। अभी 1 या 2 साल तक कोई भी भारतीय टीम में उनकी जगह नहीं ले सकता है। वह दुनिया का नंबर 1 ऑलराउंडर है क्योंकि वह तीनों कार्य सकता है। मैं ही ऐसा नहीं सोचता, अगर कोई खिलाड़ी ऐसा कर पाता है तो उसे टीम में जगह मिलेगी।
दीपक चाहर पिछले साल से ही क्रिकेट से दूर हैं, उन्हें उस दौरान गंभीर चोट लगी थी। लेकिन अब वह पूरी तरह से फिट हो गए है और आईपीएल में चेन्नई के लिए वापसी करने को तैयार है। पिछले साल चोट की वजह से वह आईपीएल का पूरा सीजन नहीं खेल पाए थे।