भारतीय टीम (Indian Cricket Team) से बाहर चल रहे ऑलराउंडर हार्दीक पांड्या (Hardik Pandya) ने हाल ही में सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें उन्होंने अपनी फिटनेस पर काम शुरू कर दिया है। टीम इंडिया के लिए पिछले कई सालों से ऑलराउंडर की भूमिका निभा रहे हार्दिक पांड्या पिछले 2 सालों से गेंदबाजी नहीं कर रहें हैं, जिसके कारण उन्हें टीम से भी निकाल दिया गया है। हाल ही हार्दिक पांड्या ने चयनकर्ताओं को कहा कि उन्हें चयन की प्रक्रिया में न रखा जाए क्योंकि वह अपनी गेंदबाजी फिटनेस पर अपना ध्यान देना चाहते हैं।
हार्दिक पांड्या ने इन्स्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा “Renewed, Rejuvenated, Reloading.” यानी वह अपनी फिटनेस को दूसरा जन्म दे रहें हैं और साथ ही रीलोड हो रहें हैं। टीम इंडिया और हार्दिक के फैन्स के लिए यह बड़ी खबर होगी कि उनका स्टार खिलाड़ी अब अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहा है और जल्द से जल्द गेंदबाजी भी करते हुए नजर आयेगा।
टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) और उससे पहले हुए आईपीएल (IPL) में भी हार्दिक पांड्या फिटनेस की वजह से गेंदबाजी करते हुए ज्यादा नहीं दिखाई दिए, जिसके चलते उन्हें न्यूज़ीलैंड की सीरीज से भी ड्रॉप कर दिया गया। इसके बाद हुए आईपीएल रिटेनशन में भी उनका नाम मुंबई इंडियंस के चार खिलाड़ियों में शामिल नहीं किया गया।
हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस ने नहीं किया रिटेन
मुंबई इंडियंस ने आगामी आईपीएल के लिए चार खिलाड़ी रिटेन किये हैं। लेकिन पांड्या ब्रदर्स को बाहर कर दिया। इन चार खिलाड़ियों में रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, किरोन पोलार्ड और सूर्यकुमार यादव का नाम शामिल रहा। मुंबई इंडियंस आईपीएल 2022 के लिए रिटेन नहीं करने के बाद हार्दिक पांड्या ने इंस्टाग्राम पर एक भावनात्मक नोट लिखा है। ऑलराउंडर ने 2015 में फ्रैंचाइज़ी में शामिल होने के बाद पहली बार अपना आईपीएल अनुबंध खो दिया।