टीम इंडिया बनी तीनों फॉर्मेट में नंबर 1, पहली बार हुआ ये बड़ा कारनामा

India v Australia - 1st Test: Day 1
India v Australia - 1st Test

आईसीसी ने बुधवार को टीम रैंकिंग (ICC Rankings) की घोषणा की जिसमें टीम इंडिया (Team India) के लिए एक बेहतरीन खबर सामने आई है। भारतीय टीम क्रिकेट के सभी अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में नंबर 1 टीम बन गई है ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पारी व 132 रनों की बड़ी जीत के बाद टीम इंडिया ने टेस्ट फॉर्मेट में भी नंबर 1 की कुर्सी पर कब्ज़ा कर लिया। जबकि टी20 और वनडे फॉर्मेट में पहले से ही भारतीय टीम ने इस स्थान पर कब्ज़ा जमाया हुआ था।

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारतीय टीम के 115 रेटिंग पॉइंट्स है। जबकि नागपुर टेस्ट मैच में मिली बड़ी हार के बाद ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा और वह भारतीय टीम से 4 अंक नीचे गिर गए। इसके अलावा घरेलू मैदानों पर हुई श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में सूपड़ा साफ़ कर टीम इंडिया ने वनडे रैंकिंग में भी सबसे ऊपर का स्थान हासिल किया था। भारतीय टीम से नीचे ऑस्ट्रेलिया की टीम है जिसके पास 112 अंक मौजूद है। जबकि टीम इंडिया के पास वनडे रैंकिंग्स में 114 रेटिंग अंक है।

बात अगर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट टी20 की करें तो इस साल की शुरुआत में भारतीय टीम ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड को दो लगातार सीरीज में हराया, जिसके चलते भारतीय टीम 267 अंको के साथ पहले स्थान पर है और दूसरे स्थान पर इंग्लैंड टीम 266 पॉइंट्स के साथ मौजूद है।

आईसीसी रैंकिंग्स में भारतीय खिलाड़ियों का भी दबदबा

भारतीय टीम के अलावा टीम के खिलाड़ियों का भी बोलबाला आईसीसी रैंकिंग्स में देखने को मिल रहा है। टी20 अंतरराष्ट्रीय में सूर्यकुमार यादव पहले स्थान पर काबिज है, तो वनडे फॉर्मेट में मोहम्मद सिराज पहले स्थान पर बने हुए है। जबकि टेस्ट फॉर्मेट में ऑलराउंडर केटेगरी में रविन्द्र जडेजा पहले और रविचंद्रन अश्विन दूसरे स्थान पर मौजूद है। और टी20 अंतरराष्ट्रीय में कप्तान हार्दिक पांड्या भी दूसरे स्थान पर मौजूद है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications