टीम इंडिया के वनडे और टेस्ट फॉर्मेट के कप्तान विराट कोहली (Image Source : Reuters)भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय ब्रेक पर हैं। हालांकि उन्होंने आगामी न्यूज़ीलैंड (New Zealand) के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए कड़ा अभ्यास शुरू कर दिया है। भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच कानपुर में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इसके बाद मुंबई में दूसरा टेस्ट 3 दिसंबर से शुरू होगा।विराट कोहली ने आज 13 साल पहले 26/11/2008 को मुंबई पर हुए आतंकवादी हमलों और धमाकों को याद करते हुए उन लोगों व उनके परिवार वालों को अपना समर्थन व प्रार्थना भेजी है, जिन्होंने इस घटना में अपनी जान गंवाई थी। विराट कोहली फ़िलहाल अपने मुंबई के निवास स्थान पर ही हैं और उन्होंने यह सांत्वना ट्विटर के जरिये प्रकट की है। Virat Kohli@imVkohliWe will never forget this day, we will never forget the lives lost. Sending my prayers to the friends and families who lost their loved ones 🙏11:54 AM · Nov 26, 2021775776303We will never forget this day, we will never forget the lives lost. Sending my prayers to the friends and families who lost their loved ones 🙏33 वर्षीय टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान विराट कोहली ने मुंबई हमलों को लेकर ट्विटर पर लिखा कि, 'हम इस दिन को कभी नहीं भूलेंगे, जिन्होंने अपना जीवन इस दौरान खोया हम उन्हें कभी नहीं भूलेंगे। उन मित्रों और परिवारों के लिए मेरी प्रार्थना भेजना, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया था।' 13 साल पहले मुंबई के ताज होटल समेत कई जगह आतंकवादियों ने हमले किये, जिसमें सैंकड़ों लोग मारे गए थे। इन धमाकों से पूरा देश हिल गया था। इसलिए 13 साल बाद उन लोगों को याद किया जा रहा हैं, जिन्होंने इस भयंकर हमले में अपनी जान गंवाई थी।मुंबई टेस्ट मैच से पहले विराट कोहली ने RCB के हेड कोच संजय बांगर के साथ किया अभ्यासआगामी मुंबई टेस्ट मैच की तैयारियों के तहत विराट कोहली ने पूर्व भारतीय सहायक कोच और आरसीबी के मुख्य कोच संजय बांगर (Sanjay Bangar) की मदद मांगी है। विराट की हाल की कुछ परेशानियों को दूर करने की कोशिश करते हुए दोनों को नेट्स में पसीना बहाते देखा गया है। विराट कोहली पिछले कुछ समय से बेहतरीन फॉर्म में नहीं है। इसलिए उन्होंने संजय बांगर की मदद लेकर अपनी कमियों को दूर करने का फैसला लिया। 2019 से भारत के लिए 20 टेस्ट खेल चुके विराट कोहली बल्ले से बड़ा प्रभाव डालने में नाकाम रहे हैं।