भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस समय देश की राजधानी दिल्ली में मौजूद है, जहाँ कल से भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2023) का दूसरा मुकाबला खेला जाना है। लेकिन उससे पहले टीम इंडिया को एक बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा है। दिल्ली में रहते हुए टीम इंडिया को अपना होटल बदलना पड़ा है। इसका बड़ा कारण सामने आया है कि दिल्ली में जी20 समिट और शादियों का सीजन शुरू हो चुका है, जिसके चलते बड़े-बड़े फाइव स्टार होटल में भारी बुकिंग्स देखने को मिल रही हैं।
भारतीय टीम दिल्ली में हमेशा दो ही होटल में रुकना पसंद करती है, जिसमें ताज पैलेस और आईटीसी मौर्य का नाम शामिल है लेकिन सूत्रों के अनुसार इस बार सभी खिलाड़ी कड़कड़डूमा के होटल लीला में रुके हुए हैं। एएनआई के अनुसार यह पता चला है कि इस बार दिल्ली के दूसरे हिस्से में भारतीय टीम को दूसरे होटल में रुकना पड़ा है क्योंकि भारतीय टीम को ताज पैलेस और आईटीसी मौर्या में बुकिंग नहीं मिली। यह सब इसलिए हुआ क्योंकि फ़िलहाल शादियों का भारी सीजन चल रहा है और जी20 समिट का भी आयोजन होना है।'
विराट कोहली टीम से दूर अपने घर से कर रहे हैं ट्रेवल
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली दिल्ली के निवासी हैं। ऐसे में घरेलू मैदान पर आने-जाने के लिए वह अपने घर से ही आ और जा रहे हैं। विराट कोहली का परिवार गुडगाँव में रहता है जहाँ से कोहली मैदान पर अभ्यास करने के लिए जाते हैं। हाल ही में उन्होंने इन्स्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की और बताया कि कैसे उन्हें पुराने दिनों की याद आ गई जब वह रोज घर से अरुण जेटली स्टेडियम जाते थे। विराट कोहली अपने भाई की महंगी गाड़ी से आ और जा रहे हैं।