टीम इंडिया के वर्ल्ड कप के संभावित मुकाबलों की लिस्ट हुई जारी, 9 शहरों में होंगे मुकाबले

Rahul
India v New Zealand - ICC Cricket World Cup 2019 Semi-Final
India v New Zealand - ICC Cricket World Cup 2019 Semi-Final

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के खिलाड़ी और फैन्स पिछले 10 साल से आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सपना संजोय बैठे है। हाल ही में खत्म हुई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) को जीतने का ख्वाब भी टीम इंडिया का अधूरा रह गया। ऑस्ट्रेलिया ने 209 रनों से पटखनी देते हुए खिताबी मुकाबले को अपने नाम किया लेकिन अब भारतीय टीम का अगला लक्ष्य इस साल होने वाला आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप होगा, जिसका आयोजन भारत में ही होना है। ऐसे में WTC फाइनल के दौरान बीसीसीआई और बाकी बोर्ड्स के अधिकारी लंदन में मिले और आईसीसी के साथ मिलकर एकदिवसीय विश्व कप के शेड्यूल को लेकर चर्चा हुई है।

ESPNcricinfo के अनुसार भारतीय टीम के सभी मुकाबलों की तारीख और आयोजन स्थल का ड्राफ्ट सामने आया है, जिसमें लीग स्टेज के सभी मुकाबलों की घोषणा कर दी गई है। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर से चेन्नई के मैदान पर करेगी। उसके बाद दूसरा मुकाबला दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ 11 अक्टूबर खेला जायेगा। टीम इंडिया का तीसरा मुकाबला पाकिस्तान के साथ नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में 15 अक्टूबर को खेला जायेगा और चौथे मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ जबरदस्त भिड़ंत 19 अक्टूबर को पुणे के मैदान पर होगी।

टीम इंडिया शुरूआती चार मुकाबलों के बाद अपना 5वां मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 अक्टूबर को धर्मशाला में और छठा मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ 29 अक्टूबर को लखनऊ में खेलेगी। 2 नवम्बर को टीम इंडिया का मुकाबला क्वालीफाई होने वाली टीम से होगा, तो कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 नवम्बर को अहम मुकाबला खेला जायेगा। अंतिम मुकाबले में भारत दूसरी क्वालीफाई टीम से बैंगलोर के चिन्नास्वामी मैदान पर मुकाबला करती हुई नजर आएगी।

आपको बता दें कि जिम्बाब्वे में इस महीने आयोजित होने वाले वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर की टॉप 2 टीमें वर्ल्ड कप में अपनी जगह बनायेंगी, जिसमें मजबूत दावेदार के रूप में वेस्टइंडीज, श्रीलंका और मेजबान जिम्बाब्वे होगी।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment