ICC की वनडे और टी20 रैंकिंग में टीम इंडिया ने अपनी धाक रखी बरकरार, तमाम टीमों को पछाड़ कर टॉप पर जमाया कब्जा 

Neeraj
आईसीसी ने अपनी सालाना रैंकिंग की अपडेट (photos: X)
आईसीसी ने अपनी सालाना रैंकिंग की अपडेट (photos: X)

India on top in ICC ODI and T20 Ranking: शुक्रवार को आईसीसी की ओर से टीमों की सालाना रैंकिंग जारी कर दी गई है। इसलिए इसमें पिछले अपडेट के बाद काफी बदलाव नजर आ रहे हैं। इस बीच टीम इंडिया के फैंस के लिए अच्छी खबर आई, क्योंकि भारत ने टी20 और वनडे रैंकिंग में अपनी टॉप पोजीशन बरकरार रखी है, लेकिन बाकी कई टीमें आगे पीछे हो गई हैं। खास तौर पर पाकिस्तान को तो काफी ज्यादा नुकसान हुआ है।

आईसीसी की वनडे और टी20 रैंकिंग में भारत ने जमाई अपनी धाक

आईसीसी की ओर से जारी की गई टी20 की सालाना रैंकिंग में टीम इंडिया 264 की रेटिंग लेकर पहले पायदान पर काबिज है। भारत पहले भी नंबर एक पर था और अपडेट के बाद भी अपना स्थान बरकरार रखा है। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक स्थान का फायदा हुआ है। ऑस्ट्रेलिया अब तीसरे स्थान से सीधे दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 की विजेता इंग्लैंड को एक स्थान कर नुकसान उठाना पड़ा है। इंग्लैंड अब 252 की रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया की रेटिंग 257 की है।

वहीं, अगर वनडे फॉर्मेट की रैंकिंग की बात करें तो टीम इंडिया 2023 में ऑस्ट्रेलिया के हाथों फाइनल में वर्ल्ड कप गंवाने के बावजूद पहले नंबर पर ही बरकरार है। भारत की रेटिंग 122 है। 116 की रेटिंग के साथ पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम दूसरे नंबर पर काबिज है। दक्षिण अफ्रीकी टीम तीसरे, पाकिस्तान चौथे और न्यूजीलैंड की टीम 101 की रेटिंग के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद है।

गौरतलब हो कि टीम इंडिया अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान एक बार फिर एक्शन में दिखेगी, जिसकी शुरुआत 2 जून को यूएसए और कनाडा के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होगी। टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड की घोषणा पहले ही हो चुकी है। रोहित शर्मा एंड कंपनी अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के विरुद्ध खेलते हुए करेगी।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

रिजर्वः शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now