'टॉप ऑर्डर से रन बनते हुए देखना चाहता हूँ', रविचंद्रन अश्विन ने कल का दिन महत्वपूर्ण बताते हुए बोली बड़ी बात

Rahul
India v Australia - 2nd Test: Day 1
बल्लेबाजी के लिहाज से कल हमारे लिए काफी अहम दिन है - अश्विन

अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में चल रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बल्लेबाजों और भारत (India) के रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का बोल बाला रहा। उस्मान ख्वाजा ने 180 रनों की पारी खेली तो कैमरून ग्रीन ने 114 रन बनाकर अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा। भारत की तरफ से आर अश्विन के लिए आज का खेल शानदार गया, उन्होंने 6 विकेट प्राप्त करते हुए कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद आर अश्विन प्रेस कॉन्फ्रेंस में आये और उन्होंने उम्मीद जताई है कि कल भारतीय बल्लेबाजी का टॉप ऑर्डर रन बनाएगा और मुझे एक कप चाय पीने को मिल जायेगी।

रविचंद्रन अश्विन ने कल के दिन को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि. 'मुझे लगता है कि यह दूसरी पारी का खेल होने वाला। हालांकि, हमें इस बात का सम्मान करने की जरूरत है कि हमें वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी करने और बोर्ड पर अच्छा स्कोर बनाना होगा। मैं शीर्ष क्रम (टॉप ऑर्डर) के कुछ बल्लेबाजों को रन बनाने और उसी दौरान एक कप चाय पीते हुए अपने आपको देखने का इंतजार कर रहा हूं। और शायद अगले दिन ही बल्लेबाजी करने के लिए आऊं। मैं दिल से बल्लेबाजों का हौसला बढ़ाऊंगा।'

आर अश्विन ने आगे कहा कि, 'बल्लेबाजी के लिहाज से कल हमारे लिए काफी अहम दिन है। खेल कैसा रहता है यह कल हमारे बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। ऑस्ट्रेलिया के पास 550-600 का स्कोर बनाने का मौका था लेकिन हमने उन्हें इस लक्ष्य को पाने से दूर कर दिया। हमने भी 30-40 रन कम बनने दिए हैं लेकिन यह सब अब पीछे की बात है।' आपको बता दें कि दिन का खेल खत्म होने पर टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने बिना विकेट खोये 36 रन जोड़ लिए है और कल फिर से रोहित शर्मा और शुभमन गिल एक नई चुनौती के साथ मैदान पर उतरेंगे।

Quick Links

Edited by Rahul