Hardik Pandya T20 WC Performance: वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियां अपने अंतिम दौर में है। वर्ल्ड कप की तैयारियों के बीच सभी टीम भी इसके लिए अपनी रणनीति बना रही है। भारत भी आगामी वर्ल्ड कप में अपना दूसरा खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को अगर वर्ल्ड कप अपने नाम करना है तो टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को कमाल करना होगा। हार्दिक का अब तक अपने करियर में 3 टी20 वर्ल्ड कप खेला है। ऐसे में आज हम हार्दिक के टी20 वर्ल्ड कप के प्रदर्शन पर नजर डालेंगे।
टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन
2016, टी20 वर्ल्ड कप
साल 2016 में हार्दिक पांड्या पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने उतरे थे। अपने पहले वर्ल्ड कप में हार्दिक ने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। उन्होंने 2016 टी20 वर्ल्ड कप में 2 पारियों में 16 रन बनाए। उन्होंने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए थे।
2021, टी20 वर्ल्ड कप
2021 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या दूसरी बार वर्ल्ड कप खेलने उतरे थे। दूसरे वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या ने निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए 3 पारियों में 69 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 153.3 का रहा। हालांकि गेंदबाजी के लिहाज से हार्दिक के लिए यह वर्ल्ड कप कुछ खास नहीं रहा और वह वर्ल्ड कप में एक भी सफलता हासिल नहीं कर पाए।
2022, टी20 वर्ल्ड कप
हार्दिक पांड्या ने अपने करियर का तीसरा टी20 वर्ल्ड कप साल 2022 में खेला था। 2022 टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने वर्ल्ड कप में बल्ले से धमाका करते हुए 5 पारियों में 128 रन बनाए थे। गेंदबाजी के लिहाज से भी हार्दिक के लिए यह वर्ल्ड कप अच्छा रहा था और उन्होंने 8 विकेट अपने नाम किए थे।
वहीं हार्दिक पांड्या के ओवरऑल टी20 वर्ल्ड कप करियर को देखें तो उन्होंने अपने करियर में टी20 वर्ल्ड कप के 16 मुकाबले खेले हैं। हार्दिक ने बल्ले से 16 मैच की 10 पारियों में 213 रन बनाए हैं। बल्ले के अलावा हार्दिक ने गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए 13 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी। हार्दिक आगामी वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन को और सुधारना चाहेंगे और अपने रिकॉर्ड को और भी बेहतर बनाना चाहेंगे।