हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी फिटनेस पर बहाया पसीना, इन्स्टाग्राम पर शेयर की स्टोरीज

India and England Net Sessions
India and England Net Sessions

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) से बाहर चल रहे ऑलराउंडर हार्दीक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपनी फिटनेस पर काम करना शुरू कर दिया है। हाल ही में उन्होंने जिम के जरिये अपनी फिटनेस पर अभ्यास किया, तो अभी वह क्रिकेट मैदान पर भाग-दौड़ करते हुए दिखाई दिए हैं। इन्स्टाग्राम पर हार्दिक पांड्या ने कई सारी स्टोरीज अपलोड की, जिसमें वह भागने और अपने गेंदबाजी रन अप को लेकर कसरत करते हुए नजर आयें हैं। हार्दिक पांड्या की इन्स्टाग्राम स्टोरीज आप यहाँ क्लिक करके देख सकते है

टीम इंडिया के लिए पिछले कई सालों से ऑलराउंडर की भूमिका निभा रहे हार्दिक पांड्या पिछले 2 सालों से गेंदबाजी नहीं कर रहें हैं, जिसके कारण उन्हें टीम से भी निकाल दिया गया है। हाल ही हार्दिक पांड्या ने चयनकर्ताओं को कहा कि उन्हें चयन की प्रक्रिया में न रखा जाए क्योंकि वह अपनी गेंदबाजी फिटनेस पर अपना ध्यान देना चाहते हैं। टीम इंडिया और हार्दिक के फैन्स के लिए यह बड़ी खबर होगी कि उनका स्टार खिलाड़ी अब अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहा है और जल्द से जल्द गेंदबाजी भी करते हुए नजर आयेगा।

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) और उससे पहले हुए आईपीएल (IPL) में भी हार्दिक पांड्या फिटनेस की वजह से गेंदबाजी करते हुए ज्यादा नहीं दिखाई दिए, जिसके चलते उन्हें न्यूज़ीलैंड की सीरीज से भी ड्रॉप कर दिया गया। इसके बाद हुए आईपीएल रिटेनशन में भी उनका नाम मुंबई इंडियंस के चार खिलाड़ियों में शामिल नहीं किया गया। मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, किरोन पोलार्ड और सूर्यकुमार यादव को रिटेन किया। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 2015 में मुंबई की फ्रैंचाइज़ी में शामिल होने के बाद पहली बार अपना आईपीएल अनुबंध खो दिया।

आपको बता दें की रिपोर्ट्स के अनुसार हार्दिक पांड्या आगामी आईपीएल 2022 में नई टीम फ्रैंचाइज़ी अहमदाबाद के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं। खबरों के अनुसार अहमदाबाद ने श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या और डेविड वॉर्नर को अपनी टीम में लेने का मन बनाया हुआ है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now