भारतीय टीम (Indian Cricket Team) इस समय न्यूज़ीलैंड दौरे (NZ vs IND) पर वनडे सीरीज में हिस्सा ले रही है। आज ऑकलैंड में पहला एकदिवसीय मुकाबला खेला जा रहा हैं, जहाँ टीम इंडिया ने सधी हुई शुरुआत की। इस दौरे के लिए कई वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम दिया गया, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल का नाम शामिल है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान से दूर भले ही हो लेकिन उन्होंने अपनी फिटनेस पर काम जारी रखा है। हाल ही में उन्होंने इन्स्टाग्राम पर के वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह वर्कआउट करते हुए नजर आये और एक दर्शक को बेहद ही शानदार जवाब दिया।
विराट कोहली ने यह वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह ट्रेडमिल पर भागते हुए नजर आ रहें हैं और साथ ही मशीनों के साथ वर्कआउट कर रहे हैं। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए विराट कोहली ने कैप्शन में लिखा कि वापस वर्कआउट की तरफ। कोहली के इस वीडियो पर एक दर्शक ने कमेन्ट करते हुए लिखा कि, 'और फिर वे कहते हैं कि यदि आप मांस नहीं खाते हैं तो आप मस्कुलर नहीं बन सकते।' दर्शक के इस बात पर विराट कोहली ने हँसते हुए शानदार जवाब दिया और लिखा कि, 'हाहाहा, यह दुनिया की सबसे बड़ी अफवाह है।'
आपको बता दें कि विराट कोहली हाल ही में टी20 विश्व कप खेल कर लौटे हैं। टी20 विश्व कप के बाद टीम इंडिया न्यूज़ीलैंड दौरे पर हैं, जहाँ तीन टी20 और 3 ही एकदिवसीय मैचों का आयोजन होना है। लेकिन इन सीरीज के लिए विराट कोहली को आराम दिया गया है। विराट कोहली अगले महीने बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया के साथ नजर आयेंगे। बांग्लादेश और भारत के बीच तीन एकदिवसीय और दो टेस्ट मैचों का आयोजन अगले महीने होगा। 4 दिसम्बर से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी तो 14 दिसम्बर से टेस्ट सीरीज का आगाज़ होगा।