BCCI अगले हफ्ते अपने हेडक्वार्टर को छोड़ेगा, 6 महीने के बाद होगी वापसी

Photo Courtesy : BCCI
Photo Courtesy : BCCI

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) वानखेड़े स्टेडियम के नजदीक स्थित अपने हेडक्वार्टर से निकलने को तैयार है। यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि बीसीसीआई अपने ऑफिस का नवीनकरण करवा रहा है। बीसीसीआई के सभी ऑफिस एक हफ्ते के अन्दर खाली हो जायेंगे और जब तक बिल्डिंग का कार्य समाप्त नहीं हो जाता तब तक बीसीसीआई के अधिकारी वीवर्क जैसी जगह से अपना कार्य करेंगे, जो मुंबई के प्रभादेवी और वरली इलाके में स्थित होंगे।

Ad

नवीनीकरण में लगभग छह महीने लगने की उम्मीद है और बीसीसीआई के सदस्य सितंबर-अक्टूबर तक क्रिकेट सेंटर में वापस आने की उम्मीद कर रहे हैं। साल 2006 में चार माले की ईमारत के रूप में बीसीसीआई के ऑफिस की शुरुआत हुई। इस बिल्डिंग में तीन फ्लोर पर बीसीसीआई के अधिकारी बैठते हैं, तो तीसरे फ्लोर पर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का ऑफिस मौजूद है।

बीसीसीआई ऑफिस के अलावा मुंबई में स्थित वानखेड़े स्टेडियम की भी मरम्मत की जा रही है। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच इस समय बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी खेली जा रही है। दोनों देशों के बीच टेस्‍ट सीरीज के बाद 17 मार्च से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होगी। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 17 मार्च को पहला वनडे मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर खेला जाएगा। हाल ही में एक भारतीय दर्शक ने वानखेड़े स्‍टेडियम के खस्‍ता हाल दिखाए थे। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने मंगलवार को ऐतिहासिक वानखेड़े स्‍टेडियम में मरम्‍मत के काम की फोटो शेयर की।

वानखेड़े स्‍टेडियम पर आईपीएल के मुकाबले भी खेले जाएंगे। एमसीए ने अपने आधिकारिक ट्वीट में लिखा, 'वानखेड़े स्‍टेडियम पर मरम्‍मत का काम शुरू हो चुका है। यहाँ ताजा प्रगति पर ध्‍यान दें। हमें भरोसा है कि ऐतिहासिक वानखेड़े स्‍टेडियम की सुविधाओं का दर्शक भरपूर आनंद उठा सकेंगे।' वानखेड़े स्‍टेडियम पर मरम्‍मत का काम फैंस की दिलचस्‍पी के मद्देनजर किया जा रहा है। हाल ही में एक फैन ने खराब सेनेटरी स्थिति का खुलासा किया।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications