मैच रेफरी ने इंदौर टेस्ट की पिच को ख़राब बताया, लग सकता है बैन

Rahul
India v Australia - 3rd Test: Day 2
India v Australia - 3rd Test: Day 2

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच हुए टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच का नतीजा तीसरे दिन ही आ गया। स्पिन फ्रेंडली पिच पर भारतीय बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और मैच की सभी पारियों में 200 के आंकड़े पर कोई भी टीम नहीं पहुँच पाई। इसी का फायदा उठाते हुए ऑस्ट्रेलिया ने चौथी पारी में सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए यह टेस्ट मैच अपने नाम कर लिया। मैच खत्म होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) समेत कई पूर्व खिलाड़ियों ने पिच को लेकर अपनी-अपनी राय रखी लेकिन अब इस मैच के रेफरी क्रिस ब्रॉड ने इंदौर टेस्ट की पिच को ख़राब करार कर दिया है।

इंदौर में स्थित होल्कर स्टेडियम को ख़राब पिच के तहत तीन डी-मेरिट पॉइंट्स मिले हैं। क्रिस ब्रॉड ने तीसरे टेस्ट मैच की पिच को लेकर कहा कि, 'यह पिच शुरुआत से ही बहुत सूखी थी और शुरू से ही स्पिनरों के पक्ष में थी, जिसके चलते बल्ले और गेंद के बीच संतुलन प्रदान नहीं कर रही थी। मैच की पांचवीं गेंद की वजह से पिच की सतह टूट गई और मैच के दौरान गेंद इस तरह पिच की सतह को तोड़ती रही, जिससे सीम मूवमेंट बहुत कम या न के बराबर रही और पूरे मैच में अत्यधिक और असमान उछाल देखने को मिला।' आपको बता दें कि इंदौर टेस्ट मैच में ख़राब पिच पर बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल रहा।

इंदौर टेस्ट मैच की पिच को ख़राब पिच के चलते तीन डी-मेरिट पॉइंट्स दिए गए है। यदि अगले 5 साल में इस मैदान को 5 या उससे ज्यादा अंक मिलते है, तो इस मैदान पर 12 महीनो का बैन लग जायेगा जिसके कारण 12 महीने तक किसी भी प्रकार का अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला जा सकेगा। ऐसे में भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पास अगले 14 दिनों में इस ख़राब पिच के सैक्शन को चुनौती देने का मौका है, अन्यथा दो और अंक के साथ इस मैदान पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बैन हो सकता है।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment