हार्दिक पांड्या लम्बे समय बार क्रिकेट के मैदान पर उतरेंगे। मुंबई इंडियंस के लिए इस समय वह नेट्स सेशन में जमकर पसीना बहा रहे हैं। हार्दिक पांड्या ने कहा है कि मैं जिस तरह से अभी शॉट लगा रहा हूँ, उस हिसाब से मैच के दौरान मुझे कोई परेशानी नहीं होगी। मुंबई इंडियंस के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट हुआ है जिसमें हार्दिक पांड्या ने ऐसा कहा है।
हार्दिक पांड्या ने कहा कि मैं जिस तरह से शॉट लगा रहा हूँ और शारीरिक तथा मानसिक रूप से लय में हूँ। मैच के दौरान कोई परेशानी नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि अभी मैं गेंद को हिट कर रहा हूँ, उस हिसाब से मुझे स्वाभाविक गेम खेलने में कोई दिक्कत नहीं होगी।
यह भी पढ़ें: 3 टेस्ट विशेषज्ञ खिलाड़ी जो आईपीएल में सफल रहे थे
हार्दिक पांड्या अहम खिलाड़ी
मुंबई इंडियंस के लिहाज से देखा जाए तो हार्दिक पांड्या एक अहम खिलाड़ी हैं। वह न सिर्फ बल्लेबाजी बल्कि गेंदबाजी और फील्डिंग में भी इस टीम के लिए शानदार खेल दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि खेल से दूर रहने पर कोई फर्क नहीं पड़ता, वापसी उपयोगी होनी चाहिए। मैंने तैयारी की है और आगामी समय बेहतर होगा। चोट के बारे में पांड्या ने कहा कि यह हर खिलाड़ी के जीवन का हिस्सा है और बेहतरीन खेलने के लिए प्रेरित करती है। मैं मजबूती से वापसी करना चाहता हूँ।
हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए ही भारतीय टीम में जगह बनाने में सफल हुए हैं। भारतीय टीम में आने के बाद हार्दिक पांड्या ने तीनों प्रारूप में क्रिकेट खेला है।
गौरतलब है कि इस बार मुंबई इंडियंस की टीम में लसिथ मलिंगा नहीं खेल रहे हैं। पारिवारिक कारणों से लसिथ मलिंगा ने नहीं खेलने का निर्णय लिया है। उनकी जगह जेम्स पैटिनसन को टीम में शामिल किया गया है। बल्लेबाजी में क्रिस लिन को भी टीम में शामिल किया गया है लेकिन अंतिम ग्यारह के लिए क्विंटन डी कॉक को बाहर करने की जरूरत हो सकती है।