'यह सच नहीं हो सकता'- T20 World Cup 2024 से विराट कोहली के बाहर किये जाने की खबरों पर इंग्लैंड के दिग्गज ने दी अहम प्रतिक्रिया 

T20 World Cup 2024 में विराट कोहली के खेलने को लेकर बना सस्पेंस (Pic: Twitter)
T20 World Cup 2024 में विराट कोहली के खेलने को लेकर बना सस्पेंस (Pic: Twitter)

हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान ब्रेक पर रहने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) के टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में खेलने को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। दरअसल, द टेलीग्राफ की रिपोर्ट में यह दावा गया है कि जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जाने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली का खेलना तय नहीं है। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद से फैंस और पूर्व क्रिकेटरों की जबरदस्त रिएक्शन सामने आ रहे हैं और उन्हें काफी हैरानी भी हुई है। इस लिस्ट में इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) का नाम भी जुड़ गया है।

Ad

ब्रॉड भी इस रिपोर्ट से काफी आश्चर्यचकित हैं और उन्होंने इस रिपोर्ट की आलोचना भी की है। दाएं हाथ के पूर्व इंग्लिश गेंदबाज ने ट्वीट के जरिये इस रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने लिखा,

यह सच नहीं हो सकता। खेल के विकास और प्रशंसकों के लिए आईसीसी ने अमेरिका में मैच करवाए, जिसमें न्यूयॉर्क में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच भी शामिल है। विराट दुनिया के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं, मुझे यकीन है कि उन्हें चुना जाएगा।
Ad

गौरतलब है कि इस रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रीय चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट विराट कोहली के टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट खेलने को लेकर कोई कठोर फैसला लेने के लिए तैयार हैं। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी राजकोट में रोहित शर्मा के टी20 वर्ल्ड कप में कप्तानी करने और खेलने को लेकर मुहर लगाई थी, लेकिन उन्होंने कोहली की भूमिका पर चर्चा करने की बात कही थी।

गौरतलब है कि टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली पहले नंबर पर हैं। उन्होंने 117 मैचों में 51.75 की औसत और 138.15 के स्ट्राइक रेट से 4037 रन बनाये हैं।

कोहली के आंकड़ों को देखकर पता चला है कि इस फॉर्मेट में भी उनकी धाक पूरी तरह से जमी हुई है। ऐसे में अगर कोहली को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड में नहीं चुना जाता, तो यह टीम के लिए भी गलत निर्णय साबित हो सकता है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications