Ashes 2023: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने चोटिल नाथन लायन की जगह युवा स्पिनर का किया समर्थन, बताया क्षमता से भरपूर

India v Australia - 4th Test: Day 4
India v Australia - 4th Test: Day 4 (Pic Credit: Getty images)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टीम पेन (Tim Paine) ने नाथन लायन (Nathan Lyon) के रिप्लेसमेंट के तौर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम में दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी (Todd Murphy) के नाम का समर्थन किया है। पेन ने कहा है कि मर्फी भले ही अगले नाथन लायन ना हो, मगर वे अगर एशेज सीरीज (Ashes 2023) में उनकी जगह लेते है, तो वे काफी अच्छे साबित हो सकते है।

लायन लॉर्ड्स में खेले दूसरे एशेज टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे, उन्हें पिंडलियों में चोट लगी थी, जिसके कारण उन्हें बची हुई सीरीज से बाहर होना पड़ा।

मर्फी में इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन करने की क्षमता– टीम पेन

क्रिक्ट्रैकर की एक खबर के अनुसार जब पेन से सेन ब्रेकफास्ट की एक बातचीत के दौरान पूछा गया कि क्या नाथन लायन की अनुपस्थिति में टॉड मर्फी उनकी जगह ले सकते है? तो इस पर पूर्व कप्तान ने कहा कि शायद वो अगले लायन ना बन सके, मगर उनके अंदर इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन करने की भरपूर क्षमता है। पेन ने कहा,

मैं ये नहीं कहूँगा कि वह अगले नाथन लायन हैं, लेकिन वह बहुत ही अच्छे हैं। मैंने उनके खिलाफ थोड़ा बहुत खेला है और मैंने उन्हें देखा है, मुझे लगता है कि वो इस तरह का युवा है जिसे टेम्प्रामेंट के नजरिए से हराया नहीं जा सकता।।

पेन ने आगे मर्फी का समर्थन करते हुए भरोसा जताया कि वे एशेज में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और कहा कि उनमें इंग्लैंड सीरीज के समान सबसे उच्च स्तर पर खेलने की क्षमता है।

मुझे लगता है कि वह सीधे उसमें धावा बोलेंगे। मुझे लगता है कि वह इसे प्यार करते हैं। वह बहुत होशियार है। उनके पास एक युवा शरीर में एक बूढ़ा दिमाग है, मुझे लगता है कि वह मानसिक रूप से बड़े अवसर को बहुत अच्छी तरह से संभालेंगे, और मैं यही सोचता हूँ कि उनके कौशल-योग्यता की दृष्टि को हमने भारत में देखा है। उसके पास इस स्तर पर खेलने की क्षमता है और मैं उम्मीद करता हूँ कि वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

बता दें कि मर्फी ने ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे पर अपना टेस्ट डेब्यू किया था, जहां उन्होंने 4 मैच खेल कर 14 विकेट अपने नाम किये थे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications