विराट कोहली को 3 बार आउट करना बड़ी उपलब्धि रही है - ऑस्ट्रेलिया के युवा गेंदबाज की अहम प्रतिक्रिया

Rahul
India v Australia - 3rd Test: Day 1
यह एक शानदार दौरा रहा है - टॉड मर्फी

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के उभरते स्टार गेंदबाज टॉड मर्फी (Todd Murphy) का मानना है कि भारत में चल रही श्रृंखला में अपने पहले तीन टेस्ट मैचों में विराट कोहली (Virat Kohli) को तीन बार आउट करना काफी बड़ी उपलब्धि है। 22 वर्षीय को उम्मीद है कि यह चुनौती उन्हें बेहतर बनाएगी और अगले भारतीय दौरे के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम बनाएगी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीन मैच खेले जा चुके है, जिसमें टीम इंडिया ने नागपुर और दिल्ली टेस्ट को अपने नाम किया तो इंदौर में हुए टेस्ट मैच को मेहमान टीम ने आसानी से अपने नाम कर लिया। इन तीनों मैचों में विराट कोहली तीन बार आउट करने में युवा गेंदबाज टॉड मर्फी सफल रहे हैं।

विराट कोहली के खिलाफ सफलता हासिल करने और टेस्ट सीरीज में अपने प्रदर्शन पर उन्होंने पर्थ नाऊ से कहा कि, 'मेरे लिए यह शानदार रहा, जब मैं नागपुर में विराट कोहली के खिलाफ गेंदबाजी कर रहा था तो मैंने सोचा कि यह उतना ही अच्छा है जितना अच्छा हो सकता है। क्योंकि उस दिग्गज बल्लेबाज को गेंदबाजी करने में मैं सक्षम रहा। पहले तीन टेस्ट शानदार रहे हैं, वास्तव में उनके साथ यह एक शानदार मुकाबला है और जब वे वहां बल्लेबाजी करने आते हैं तो मुझे ऐसा ही लगता है जैसे किसी और बल्लेबाज को गेंदबाजी कर रहा हूँ। लेकिन यह कई बार चुनौतीपूर्ण भी होता है।'

यह एक शानदार दौरा रहा है - टॉड मर्फी

भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले टॉड मर्फी ने मौजूदा दौरे को शानदार बताते हुए कहा कि, 'इतनी जल्दी इस दौरे पर उपलब्धि हासिल करना मुझे बेहतर होने के लिए प्रेरित करेगा और उम्मीद है कि आगे भी भारत दौरे पर इसी तरह का प्रदर्शन करूँगा। पहले तीन टेस्ट खेलना और आखिरी टेस्ट शानदार था जिसमें जीत वाली टीम का हिस्सा बनना बेहतरीन रहा है। यह एक शानदार दौरा रहा और मैं लंबे समय तक इस पर गर्व महसूस करूंगा।

Quick Links