2023 का समापन हो चुका है। बीते साल फैंस को क्रिकेट का जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। फैंस ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC WTC), वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का जमकर लुत्फ उठाया। इन आईसीसी टूर्नामेंट के अलावा सभी टीमों के बीच एक से बढ़कर रोमांचक सीरीज भी हुई। टेस्ट क्रिकेट में भी इस साल कई खिलाड़ियों ने जमकर नाम कमाया। खासतौर पर गेंदबाजों के लिए बीता साल काफी अच्छा रहा। ऐसे में आज हम आपको पांच ऐसे गेंदबाजों के नाम बताएंगे जिन्होंने पिछले साल टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लिए।
2023 में टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज
5. मिचेल स्टार्क – ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने साल 2023 में 9 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 38 बल्लेबाजों को पवेलियन का राह दिखाई। उनका टेस्ट में बीते साल सबसे अच्छा प्रदर्शन 78 रन देकर 5 विकेट रहा।
4. स्टुअर्ट ब्रॉड – इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने बीते साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है। संन्यास के पहले साल 2023 में ब्रॉड ने 8 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 38 विकेट अपने नाम किए। ब्रॉड का सबसे अच्छा प्रदर्शन 51 रन देकर 5 विकेट रहा। वह 2023 में चौथे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।
3. आर अश्विन – इस लिस्ट में भारत से आर अश्विन इकलौते गेंदबाज हैं जिन्होंने अपनी जगह बनाई। आर अश्विन ने 2023 में 7 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 41 विकेट अपने नाम किए। अश्विन का बेस्ट प्रदर्शन 71 रन देकर 7 विकेट रहा।
2. पैट कमिंस – ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के लिए साल 2023 काफी शानदार रहा। उन्होंने पिछले साल 11 टेस्ट मैच खेले। जिसमें उन्होंने 42 विकेट अपने नाम किए। उनका इस फॉर्मेट में सबसे अच्छा प्रदर्शन 91 रन देकर 6 विकेट रहा।
1. नाथन लायन – ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी फिरकी गेंदबाज नाथन लायन बीते साल टेस्ट में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले गेंदबाज बने। उन्होंने 10 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान 47 विकेट अपने नाम किए। उनका इस फॉर्मेट में सबसे शानदार प्रदर्शन 64 रन देकर 8 विकेट रहा।