'मुझे नहीं लगता कि इस विवाद का इंग्‍लैंड टीम पर कोई असर पड़ेगा'

इंग्‍लैंड टीम
इंग्‍लैंड टीम

न्‍यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्‍ट का मानना है कि इंग्‍लैंड टीम पर मैदान के बाहर की घटनाओं का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और वह दूसरे टेस्‍ट में दमदार खेल दिखाएगी।

Ad

क्रिकेट जगत ओली रोबिंसन के पुराने नस्‍लवादी और सेक्सिस्‍ट कमेंट्स के बारे में जानकर हैरान है। कुछ दिनों पहले रोबिंसन द्वारा 2012-13 में किए ट्वीट्स दोबारा सोशल मीडिया पर छाए थे।

इंग्‍लैंड क्रिकेट बोर्ड ने तेज गेंदबाज पर कड़ी कार्रवाई करते हुए रोबिंसन को अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से निलंबित किया है।

ट्रेंट बोल्‍ट ने इंग्‍लैंड के खिलाड़ी दूसरे टेस्‍ट से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्‍हें भरोसा है कि मैदान पर इस मामले का प्रभाव मेजबान टीम पर नहीं पड़ेगा। बोल्‍ट ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि वो भटकेंगे। कुछ चीजें चल रही हैं। मुझे भरोसा है कि वह मैच में शानदार प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। वह अच्‍छा प्रदर्शन करने को बेकरार होंगे। इन खिलाड़‍ियों ने काफी क्रिकेट खेली है। वह अपने घर में शानदार है। मेरे ख्‍याल से वो उन चीजों को किनारे रखकर मैच पर अपना पूरा ध्‍यान लगाएंगे।'

कई पूर्व खिलाड़‍ियों ने ओली रोबिंसन के एक्‍शन पर कमेंट किया। इस बात पर चर्चा की जा रही है कि ईसीबी ने सही एक्‍शन लिया या नहीं। ट्रेंट बोल्‍ट ने रोबिंसन की आलोचना से खुद को दूर रखा। उन्‍होंने स्‍वीकार किया कि खिलाड़‍ियों को सोशल मीडिया पर अपने एक्‍शंस को लेकर सतर्क रहना चाहिए।

बोल्‍ट ने कहा, 'मैं अन्‍य लोगों के बारे में कुछ नहीं कह सकता, लेकिन सोशल मीडिया इस समय एकदम अलग दुनिया है। आप दुनिया में किसी से भी संपर्क कर सकते हैं। हमारे पेशे के मुताबिक लगातार चर्चा में रहते हैं। आपको ध्‍यान रखना चाहिए कि आप सोशल मीडिया पर क्‍या डालने जा रहे हैं। हम दुनिया में लीडर्स हैं, युवाओं के आदर्श हैं, दुनियाभर में हमारे फैंस हैं। कई चीजें हैं। आपको ध्‍यान रखने की जरूरत है।'

मैदान पर उतरने को बेकरार हूं: बोल्‍ट

पहले ऐसा माना जा रहा था कि ट्रेंट बोल्‍ट इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में नहीं खेलेंगे। पृथकवास में बदले नियम ने 31 साल के तेज गेंदबाज को जल्‍दी ट्रेनिंग का अवसर प्रदान किया और दूसरे टेस्‍ट में वह खेलने को बेकरार हैं।

बोल्‍ट ने कहा, 'मैं यहां हूं और खेलने को लेकर उत्‍साहित हूं। मैं मैदान पर जाने को बेकरार हूं। मैंने न्‍यूजीलैंड की गर्मी और आईपीएल में लगातार क्रिकेट खेली। मेरा शरीर अच्‍छा महसूस कर रहा है। हमारे पास इंग्‍लैंड में टेस्‍ट सीरीज जीतने का मौका है। हम चुनौती के लिए तैयार हैं। मेरे ख्‍याल से हमारी टीम ने लॉर्ड्स में शानदार खेल दिखाया। हम उम्‍मीद कर रहे हैं कि दूसरे टेस्‍ट में कमाल करेंगे।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications