ट्रेंट बोल्‍ट ने बताया - रोहित या कोहली नहीं, इस भारतीय बल्‍लेबाज को गेंदबाजी करना सबसे मुश्किल

India v New Zealand - ICC Cricket World Cup 2019 Semi-Final
मुझे हमेशा से क्रिस गेल को गेंदबाजी करना मुश्किल लगा है - बोल्ट

न्‍यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्‍ट (Trent Boult) को आधुनिक युग के क्रिकेट में दिग्‍गज तेज गेंदबाजों में से एक माना जाता है। पिछले साल बोल्‍ट ने न्‍यूजीलैंड क्रिकेट के केंद्रीय अनुबंध से खुद को बाहर कर लिया है और टीम के लिए स्‍वतंत्र खिलाड़ी बन गए हैं। तब से बोल्‍ट कई टी20 लीग में खेलते हुए नजर आए है। हाल ही में उन्‍होंने आईएलटी20 में हिस्‍सा लिया और मुंबई इंडियंस अमीरात का प्रतिनिधित्‍व किया, जो कि आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस फ्रैंचाइज़ी की टीम है।

ट्रेंट बोल्‍ट ने कहा कि टूर्नामेंट में चुनौती थी और पता नहीं था कि उनकी भूमिका क्‍या है। बोल्‍ट ने हिंदुस्‍तान टाइम्‍स से बातचीत में कहा, 'आपको इस तरह की चुनौती चाहिए होती है। आप टूर्नामेंट में आए और कोई अपेक्षा नहीं थी। कुछ बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिले। सभी 6 टीमों में बेहतरीन खिलाड़ी थे। टीमें प्रतिभाओं से भरी हुई थी।' बोल्‍ट की टीम में किरोन पोलार्ड और निकोलस पूरन जैसे धाकड़ खिलाड़ी थे, जो कि दुनिया में विस्‍फोटक बल्‍लेबाज के रूप में जाने जाते हैं।

हालांकि, जब बोल्‍ट से पूछा गया कि किन बल्‍लेबाजों का सामना करने में सबसे ज्‍यादा कठिनाई हुई तो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने दो खिलाड़‍ियों के नाम लिए, जिसमें एक भारतीय शामिल रहा। आश्‍चर्य की बात है कि बोल्‍ट ने जिस भारतीय खिलाड़ी का नाम लिया, वो रोहित शर्मा या विराट कोहली नहीं बल्कि केएल राहुल हैं।

न्‍यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ने कहा, 'यह एक पेचीदा सवाल है। कई बल्‍लेबाज हैं, मुझे हमेशा से क्रिस गेल को गेंदबाजी करना मुश्किल लगा है। मुझे केएल राहुल को गेंदबाजी करने में परेशानी हुई है। पोलार्ड भी इस लिस्‍ट में शामिल हैं। बता दें कि ट्रेंट बोल्ट उस न्‍यूजीलैंड स्‍क्‍वाड का हिस्‍सा नहीं थे, जिसने भारत दौरे पर तीन वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली थी। न्‍यूजीलैंड के तेज गेंदबाज आगामी आईपीएल में राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए खेलते हुए नजर आयेंगे।

Quick Links

Edited by Rahul