मेलबर्न टेस्ट में 'फ्लॉपी हैट्स' पहनेंगे सभी खिलाड़ी, शेन वॉर्न को दी जायेगी श्रद्धांजलि

Second Test: England v Australia
Second Test: England v Australia

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के दिग्गज स्पिनर और वर्ल्ड क्रिकेट के महान खिलाड़ी शेन वॉर्न (Shane Warne) का इस साल मार्च महीने में निधन हो गया था । हार्ट अटैक की वजह से वॉर्न का निधन होना बताया गया। शेन वॉर्न की उम्र महज 52 साल थी। टेस्ट क्रिकेट सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में वॉर्न दूसरे नम्बर पर थे। ऑस्ट्रेलिया में फ़िलहाल बिग बैश लीग और ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट सीरीज चल रही है। बिग बैश लीग में शेन वॉर्न को श्रद्धांजलि दी जा रही है तो अब ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में पूर्व दिग्गज स्पिनर को एक अलग प्रकार की श्रद्धांजलि दी जायेगी।

महान क्रिकेटर शेन वार्न को श्रद्धांजलि देने के लिए बॉक्सिंग डे टेस्ट में राष्ट्रगान के दौरान ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के सभी खिलाड़ी फ्लॉपी हैट पहनेंगे। शेन वार्न ने अपने शानदार करियर के दौरान बॉक्सिंग डे टेस्ट को अपना बना लिया था। 1994 में उन्होंने इस मैदान पर एशेज सीरीज के दौरान हैट्रिक ली थी साथ ही 12 साल बाद मैदान पर अपना 700वां विकेट भी पूरा किया था और वह एक बार फिर इस मैदान पर याद किये जायेंगे। उनकी टेस्ट कैप की संख्या नंबर 350 को मैदान के स्क्वायर एरिया में पेंट किया जायेगा।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ एग्जीक्यूटिव निक हॉकली ने इस सन्दर्भ में कहा कि, 'शेन अपनी क्रिकेट उपलब्धियों और खेल के प्रति अपने उत्साह की महानता के लिए विश्व स्तर पर क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक आइकन हैं। ऑस्ट्रेलियाई और विश्व खेल के दिग्गज के रूप में उनका स्थान सुनिश्चित है। हम उनके निधन पर शोक व्यक्त करना जारी रखते हैं और यह उचित है कि हम MCG में उनके पसंदीदा बॉक्सिंग डे टेस्ट में शेन वॉर्न का सम्मान करें। मैं पूरे क्रिकेट समुदाय की तरफ से यह बोलता हूं कि हमारी सांत्वना शेन के परिवार, दोस्तों और विशेष रूप से उनके बच्चों ब्रुक, जैक्सन और समर के साथ है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now