'भगवान के बराबर पहुंचे किंग', विराट कोहली के ऐतिहासिक 49वें शतक को लेकर ट्विटर पर आई जोरदार प्रतिक्रियाएं

India Cricket WCup
विराट कोहली ने जन्मदिन पर दिया शतक का सौगात

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच चल रहे वर्ल्ड कप (CWC 2023) मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 326 रन बना दिए है और मेहमान टीम के सामने एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है। टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए यह मुकाबला यादगार रहा। उन्होंने अपने वनडे करियर 49वां शतक जमाया और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के 49 शतकों के रिकॉर्ड को बराबर कर लिया है। इसके अलावा विराट कोहली ने आज अपने जन्मदिन पर भी शतक बनाने का अनोखा रिकॉर्ड बनाया है।

विराट कोहली ने अपनी इस शानदार पारी में 121 गेंदों का सामना किया 101 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 10 चौके शामिल रहे। कोलकाता की पिच पर आज गेंदबाजों को काफी मदद मिली और धीमी पिच पर उन्होंने यह रिकॉर्ड शतकीय पारी खेली। विराट कोहली ने अपनी टीम को एक चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया है। विराट कोहली की शतकीय पारी को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है।

भगवान के बराबर पहुंचे किंग', विराट कोहली के ऐतिहासिक 49वें शतक को लेकर ट्विटर पर आई जोरदार प्रतिक्रियाएं

(विराट कोहली को बधाई क्योंकि उन्होंने सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है)

(विराट कोहली ने 49वां शतक जड़ा और सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की)

(अपने जन्मदिन पर शतक जड़ने के बाद विराट कोहली)

(49वां वनडे और 79वां अंतरराष्ट्रीय शतक, विराट कोहली - ग्रेटेस्ट ऑफ़ ऑल टाइम)

(4.4 करोड़ लोग हॉटस्टार पर मैच देख रहे थे जब विराट कोहली ने शतक जमाया)

(वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा शतक, कोहली और सचिन)

(विराट कोहली का 49वां शतक देखते सचिन तेंदुलकर)

(मैच विनिंग इनिंग विराट कोहली के द्वारा अगर वह अपना विकेट शुरुआत में दे देते तो यहाँ तक टीम इंडिया का स्कोर नहीं पहुँच पाता)

(नाम - विराट कोहली, जॉब - वर्ल्ड क्रिकेट में कब्ज़ा करना)

(अपने जन्मदिन पर शतक जमाने के बाद विराट कोहली का स्वागत करना चाहिए)

(शिखर पर एक साथ बैठना अच्छा लग रहा है)

Quick Links

App download animated image Get the free App now