बाबर आजम के बचाव में उतरे क्रिकेट फैन, शोएब अख्तर को किया ट्विटर पर ट्रोल

 बाबर क्रिकेट में ब्रांड है, न कि इंग्लिश बोलने में होना चाहिए - क्रिकेट फैन
बाबर क्रिकेट में ब्रांड है, न कि इंग्लिश बोलने में होना चाहिए - क्रिकेट फैन

पकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की इंग्लिश स्पीकिंग स्किल्स पर सवाल उठाते हुए पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने उन्हें ब्रांड नहीं बताया है। शोएब अख्तर के मुताबिक आजकल के खिलाड़ी अच्छी तरह से बात नहीं कर पाते हैं, इसी वजह संन्यास ले चुके कई खिलाड़ियों को मौजूदा खिलाड़ियों की तुलना में अधिक मात्रा में ब्रांड्स इंडोर्समेंट की डील मिलती हैं। शोएब अख्तर ने बाबर आजम की इंग्लिश को लेकर बड़ा बयान दिया, जिसपर ट्विटर पर लोग उनपर भड़क उठे और उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर दिया है।

Ad

सुनो टीवी के साथ हुए एक इंटरव्यू में अख्तर ने बाबर आजम एंड कंपनी को अपने बोलने के कौशल पर काम नहीं करने के लिए फटकार लगाई है। उन्हें लगता है कि बाबर आजम देश का सबसे बड़ा ब्रांड बन सकते हैं, लेकिन बातचीत के मामले में वह हमेशा पीछे रहे हैं। इस सन्दर्भ में उन्होंने कहा कि, 'बाबर आजम को पाकिस्तान का सबसे बड़ा ब्रांड होना चाहिए। वह पाकिस्तान का सबसे बड़ा ब्रांड क्यों नहीं बन पाया? क्योंकि वह बोल नहीं सकता। विज्ञापनों में सिर्फ मैं और अफरीदी ही क्यों आ रहे हैं। इसका कारण यह है कि हम इसे जॉब के रूप में लेते हैं।'

कई दर्शकों ने अख्तर के इस ट्वीट पर सहमती जताई है तो कई ने उनके खिलाफ नाराजगी भी जाहिर की है। इस सन्दर्भ में दर्शकों ने अपनी राय रखते हुए कहा कि, 'शोएब अख्तर बिल्कुल गलत है। शोएब भाई को समझना चाहिए कि वह रिटायर हो चुके हैं। दुनिया भर के फुटबॉल खिलाड़ी अपनी भाषा में बात करते हैं। वह अपनी भाषा में इंटरव्यू देते हुए नजर आते हैं। क्यों पूर्व खिलाड़ी हमारे आजकल के स्टार खिलाड़ियों को लेकर ऐसा बोलते हैं? बाबर एक ब्रांड है। साथ ही एक दर्शक ने कहा कि, 'कुछ बात से सहमत हूँ लेकिन बाबर क्रिकेट में ब्रांड है, न कि इंग्लिश बोलने में होना चाहिए।'

बाबर के बचाव में उतरे क्रिकेट फैन, अख्तर को लगाई फटकार

Ad
Ad
Ad

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications