जिम्बाब्वे के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज तेजनारायण चंद्रपॉल ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जमाया और इस शतकीय पारी को उन्होंने दोहरे शतक में तब्दील किया। उन्होंने 207 रनों की नाबाद पारी खेली और एक बड़े कीर्तिमान में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। आपको बता दें कि तेजनारायण चंद्रपॉल विंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे हैं। शिवनारायण चंद्रपॉल ने भी टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जमाया है। बाप और बेटे दोनों ने यह कमाल टेस्ट क्रिकेट में किया है और इनकी जोड़ी से पहले केवल एक ही बाप-बेटे की जोड़ी ने ऐसा किया था।
तेजनारायण और शिवनारायण से पहले पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज शोएब मोहम्मद (बेटे) और हनीफ मोहम्मद (पिता) ने यह कारनामा अपने नाम किया था। हनीफ मोहम्मद ने अपने टेस्ट करियर में शतक, दोहरा शतक और तिहरा शतक जमाया हुआ है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1958 में 337 रनों की पारी खेली और उसके बाद 1965 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 203 रनों की नाबाद पारी खेली थी। हनीफ मोहम्मद के बेटे शोएब मोहम्मद ने 1983 में भारत के खिलाफ डेब्यू किया। उन्होंने 1989 भारत के खिलाफ लाहौर के मैदान पर दोहरा शतक जमाया था। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने नाबाद 203 रन बनाये थे।
हनीफ मोहम्मद और शोएब मोहम्मद दोनों ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भी 203 रनों की पारी खेली है, जो पाकिस्तान के मैदानों पर आई है। बात अगर तेजनारायण चंद्रपॉल और शिवनारायण चंद्रपॉल की करें तो तेजनारायण ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना पहला दोहरा शतक जमाया। शिवनारायण चंद्रपॉल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल 2005 में दोहरा शतक जमाते हुए नाबाद 203 रनों की पारी खेली थी। शिवनारायण चंद्रपॉल ने अपने टेस्ट करियर में दो दोहरे शतक जमाये हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 164 मैचों में 11867 रन बनाये हैं।