यूएसए (USA Cricket Team) के तेज गेंदबाज काइल फिलिप (Kyle Phillip) को तत्काल प्रभाव से गेंदबाजी से सस्पेंड कर दिया गया है। वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ हरारे में खेले वर्ल्ड कप क्वालीफायर ( ICC World Cup 2023 Qualifiers) के पहले मुकाबले में उनके एक्शन को संदिग्ध पाया गया था, जिसके बाद आईसीसी (ICC) द्वारा उनपर करवाई करने का फैसला लिया गया। फिलिप ने इस मैच में 56 रन देकर 3 विकेट लिए थे, मगर बावजूद इसके उनकी टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था।
फिलिप के निलंबन ने यूएसए के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं, क्योंकि टीम के अधिकांश खिलाड़ी फ्लू की चपेट में आने से बीमार है, और कुछ इससे उबरने की कोशिश में हैं।
धारा 6.7 के अनुसार हुआ फिलिप का निलंबन
फिलिप ने पहले मैच में संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के रिपोर्ट होने के बाद भी नेपाल के खिलाफ हुए दूसरे वनडे मैच अपनी टीम से खेलना जारी रखा, लेकिन इवेंट पैनल ने उनकी गेंदबाजी को धारा 6.7 के नियमों अनुसार अवैध ठहराया। फिलिप का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी से निलंबन तब तक बरकरार रहेगा जब तक उनके गतिविधि को आईसीसी की विशेषज्ञ पैनल या आईसीसी मंजूरित परीक्षण केंद्र द्वारा उनकी समीक्षा नहीं की जाती है।
फिलिप की गेंदबाजों से निलंबन के बाद, 13 जुलाई से अमेरिका में आयोजित होने वाली मेजर लीग क्रिकेट में उनकी भागीदारी भी सवालों के घेरे में आ सकती है। फिलिप को डोमेस्टिक प्लेयर ड्राफ्ट में MI न्यूयॉर्क के आठवें पिक के रूप में 10,000 डॉलर में चुना गया था।
बता दें कि टीम यूएसए के लिए वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफायर मुकाबले की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। टीम को लगातार तीन मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है। पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज के हाथों 39 रनों से हार मिली, तो दूसरे क्वालीफायर मैच में नेपाल ने 6 विकेट से हराया, वहीं तीसरे मैच में नीदरलैंड्स ने भी उसे 5 विकटों से पटखनी दे दी।