'उन्हें बस एक मैच...', फॉर्म से जूझ रहे रविंद्र जडेजा को मिला भारतीय कोच का साथ; USA के खिलाफ मचा सकते हैं धमाल 

India v Ireland - ICC Men
अमेरिका के खिलाफ फॉर्म में लौटना चाहेंगे रविंद्र जडेजा

Ravindra Jadeja, IND vs USA: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) आज अपना तीसरा मुकाबला मेजबान अमेरिका के खिलाफ खेलने उतरेगी। भारत और अमेरिका के बीच यह मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत का प्रदर्शन अब तक टूर्नामेंट में शानदार रहा है। टीम ने अपने दोनों ग्रुप मैच जीते हैं। हालांकि टीम की जीत के बाद भी भारत के लिए एक बड़ा टेंशन रविंद्र जडेजा का आउट ऑफ रहना है। लेकिन अमेरिका के खिलाफ मुकाबले से पहले भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने जडेजा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनके बयान के बाद उम्मीद की जा रही है कि जडेजा अमेरिका के खिलाफ गेंद और बल्ले से धमाल मचा सकते हैं।

रविंद्र जडेजा को सिर्फ एक मैच की जरूरत

मेजबान अमेरिका के खिलाफ जोरदार टक्कर के पहले हेड कोच राहुल द्रविड़ और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने जडेजा से बातचीत की थी। मैच के पहले प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने रविंद्र जडेजा, द्रविड़ और विक्रम राठौर के बीच हुई बातचीत को लेकर बात करते हुए कहा कि ‘मेरे अनुसार यह टीम गेम है मैं सही हूं ना। इसमें 11 खिलाड़ी खेलते हैं। आप यह उम्मीद नहीं कर सकते कि सभी खिलाड़ी फॉर्म में होंगे। मैं व्यक्तिगत रूप से राहुल द्रविड़, रविंद्र जडेजा और विक्रम राठौर के साथ बीच हुई बातचीत से काफी खुश हूं। आपको बस एक मैच की जरूरत होती है।’

पारस ने जडेजा को लेकर बात करते हुए आगे कहा कि ‘यह एक लंबा टूर्नामेंट है। मुझे लगता है जडेजा जैसे खिलाड़ी जिनके पास लंबा अनुभव है उन्हें बस एक मैच की जरूरत होती है ताकि वह अपनी फॉर्म में वापस लौट सके। हम जानते हैं कि उनके अंदर जो टैलेंट और अनुभव है वह आगे बढ़ेंगे और आपके लिए मैच जीतेंगे। इसलिए हमें ना सिर्फ जडेजा बल्कि शिवम दुबे और अन्य खिलाड़ियों पर भी भरोसा है।’

भारतीय गेंदबाजी कोच के बयान से साफ है कि टीम मैनेजमेंट अभी भी रविंद्र जडेजा पर भरोसा रखने के लिए तैयार है। जडेजा के लिए टी20 वर्ल्ड कप अभी तक काफी निराशाजनक रहा है। उन्होंने अब तक खेले दो मुकाबले में एक भी विकेट नहीं झटका है जबकि बल्ले से भी वह खाता नहीं खोल सके हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now