मार्नस लैबुशेन के पास वर्ल्‍ड कप 2023 में खोने के लिए कुछ भी नहीं, साथी खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान

India Australia Cricket
उस्‍मान ख्‍वाजा ने कहा कि मार्नस लैबुशेन के पास खुद को साबित करने का शानदार मौका है

ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने हाल ही में वर्ल्‍ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के लिए अपनी प्रमुख 15 सदस्‍यीय टीम की घोषणा की। कंगारू टीम ने एश्‍टन एगर (Ashton Agar) की जगह मार्नस लैबुशेन (Marnus Labuschagne) को वर्ल्‍ड कप स्‍क्‍वाड में शामिल किया।

Ad

उस्‍मान ख्‍वाजा का मानना है कि मार्नस लैबुशेन के पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है। लैबुशेन को वर्ल्‍ड कप के लिए चुनी गई शुरुआती ऑस्‍ट्रेलियाई टीम में जगह नहीं मिली थी। मगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दौरान स्‍टीव स्मिथ को कलाई में चोट लगी और उनकी जगह लैबुशेन को शामिल किया गया। बल्‍लेबाज ने इस सीरीज में काफी प्रभावित किया।

लैबुशेन को कैमरन ग्रीन के कनकशन के रूप में रिप्‍लेस किया गय, जहां उन्‍होंने पहले वनडे में 80 रन बनाए। इसके बाद लैबुशेन ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए दूसरे मैच में शतक जमाया। लैबुशेन ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्‍होंने 138 रन बनाए।

उस्‍मान ख्‍वाजा ने फॉक्‍स क्रिकेट से बातचीत में कहा कि अगर लैबुशेन को मौका मिला तो उन्‍होंने बमुश्किल ही मौका गंवाया और उन्‍हें दाएं हाथ के बल्‍लेबाज के चुने जाने पर हैरानी भी नहीं है।

ख्‍वाजा ने कहा, 'लैबुशेन ने अपनी जगह आराम से बना ली। वो टिका रहा। यह मजेदार बात है कि अगर आपने लैबुशेन को मौका दिया तो वो उसका फायदा उठाने से चूके हो। वो टीम में चुने गए तो मुझे हैरानी नहीं हुई।'

ख्‍वाजा ने कहा कि लैबुशेन के लिए मंच सजा हुआ है क्‍योंकि उनके पास खोने को कुछ नहीं है। उस्‍मान ख्‍वाजा ने कहा, 'लैबुशेन में हमेशा से विश्‍वास रहा है। वो पहले क्‍वींसलैंड के लिए कुछ खूबसूरत पारियां खेल चुके हैं। मेरे ख्‍याल से अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर वो अपना फॉर्म दोबारा हासिल कर चुके हैं। मगर अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर हमेशा कठिन होता है क्‍योंकि उनकी जगह कभी पक्‍की नहीं रही है। लैबुशेन के पास खोने को कुछ नहीं है। मेरा मानना है कि उनके लिए यह शानदार मौका है कि खुद को साबित करें।'

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications