विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम जल्द ही इंग्लैंड दौरे पर रवाना होगी। भारतीय टीम के संयोजन और न्यूजीलैंड को मात देने के असली मौके पर काफी बातचीत हो चुकी है। यह भी बात हुई कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारत और न्यूजीलैंड में से कौन बेहतर रूप से तैयार है।
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वेंकटपति राजू का मानना है कि भारतीय टीम को विदेशी परिस्थितियों में अपने तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की कमी खलेगी।
वेंकटपति राजू ने स्पोर्ट्सकीड़ा को दिए इंटरव्यू में कहा, 'न्यूजीलैंड के पास अच्छे ऑलराउंडर्स हैं। उसकी बल्लेबाजी मजबूत नजर आ रही है। काइल जेमिसन लाल गेंद से अच्छे फॉर्म में नजर आए और उन्होंने भारत, वेस्टइंडीज व पाकिस्तान के खिलाफ विकेट भी लिए। उनके कद के कारण वो अच्छा उछाल प्राप्त करते हैं और ऑलराउंडर होने के नाते टीम को ज्यादा विश्वास प्रदान करते हैं।'
राजू ने आगे कहा, 'न्यूजीलैंड के पास अच्छे तेज गेंदबाज ऑलराउंडर्स हैं जबकि भारत के पास बेहतर स्पिन ऑलराउंडर्स। यहां हार्दिक पांड्या विदेशी स्थिति में टीम में संतुलन बनाते हैं और टीम को उनकी कमी खलेगी।' हार्दिक पांड्या का नाम आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं है।
हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि हार्दिक पांड्या जुलाई में भारतीय टीम के साथ श्रीलंका दौरे पर जाएंगे। बीसीसीआई घोषणा कर चुका है कि जुलाई में टीम इंडिया श्रीलंका जाकर 3 वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी। राजू ने साथ की कहा कि भारतीय टीम ने अपने सभी बेस कवर किए हैं और वह जीत पर ध्यान देगी।
भारत के पास अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है: राजू
वेंकटपति राजू ने कहा, 'भारत के पास मददगार स्थिति के अंतर्गत अच्छा तेज गेंदबाजी आक्रमण है। उनके पास ईशांत शर्मा के रूप में अनुभवी गेंदबाज है, जिसने 303 विकेट लिए हैं। मोहम्मद शमी ने 180 और जसप्रीत बुमराह ने 83 विकेट लिए। अगर स्थिति सूखी रही तो भारत के पास दो शानदार स्पिन ऑलराउंडर्स- रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा हैं।'
उन्होंने आगे कहा, 'रविंद्र जडेजा लंबे समय बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं। वो आईपीएल में दर्शा चुके हैं कि खतरनाक ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं। इसके साथ ही जब आपके पास उमेश यादव और मोहम्मद सिराज हो, जो शानदार प्रदर्शन के बाद बाहर बैठे हो, यह भारत का सर्वश्रेष्ठ संयोजन है।'