भारतीय टीम के दिग्गज क्रिकेटरों के नए अवतार पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं, रोहित शर्मा का भी ट्वीट

दिग्गज खिलाड़ी एक वायरल वीडियो में नए अवतार में दिखाई दे रहे है
दिग्गज खिलाड़ी एक वायरल वीडियो में नए अवतार में दिखाई दे रहे है

सोशल मीडिया पर कुछ दिनों पहले राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का एक बेहद ही शानदार वीडियो वायरल हुआ था। कुछ ऐसा ही वीडियो हमें आज फिर से देखने को मिला है। 1990 के दशक में भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी रहे वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad), जवगल श्रीनाथ (Javagal Srinath), मनिंदर सिंह (Maninder Singh) और सबा करीम (Saba Karim) एक वायरल वीडियो में नए अवतार में दिखाई दे रहे है। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी इस वायरल वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी।

दरअसल एक विज्ञापन के वीडियो में ये सभी दिग्गज खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय बैंड की तरह गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं, जिसकी चर्चा हर तरफ देखने को मिल रही है। भारतीय टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने इस वीडियो पर ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं मैदान की तरफ जा रहा हूँ, आपको हमेशा से कोचिंग करते हुए सुना है और अब आपको गाना गाते हुए सुन रहा हूँ। वेंकी भाई यह सफ़र शानदार है। रोहित शर्मा के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने भी मजेदार कमेन्ट किया। चहल ने कहा कि आप लोगों में से कितने लोग चाहेंगे कि मैं इन दिग्गज खिलाड़ियों का इन्टरव्यू चहल टीवी के अगले एपिसोड में लूँ? दरअसल भारतीय टीम के लिए मैच के बाद चहल टीवी को यूजी प्रस्तुत करते हैं।

सभी क्रिकेट प्रेमी इस वीडियो को हर जगह बड़े चाव से शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वायरल वीडियो पर वेंकटेश प्रसाद ने ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा कि मिलिए वेंकाबॉयज से जिसपर श्रीनाथ ने रिट्वीट करते हुए कहा कि हमें बैकस्ट्रीट मैन बुलाएँ, क्योंकि हम बॉयज नहीं है। इन सभी दिग्गज खिलाड़ियों का नया अवतार बेहद ही चौंकाने वाला रहा है, जहाँ वह मॉडर्न डे में ढलते हुए किसी अंतरराष्ट्रीय बैंड की तरह गाना गाते हुए नजर आये हैं। चारों दिग्गज खिलाड़ी सुपर डुपर रैपर के रूप में दिखाई दे रहे है, जहाँ उन्होंने अपना अलग ही स्वैग जनता को दिखाया है जिसको लोगों ने जबरदस्त पसंद किया है।

ये भी पढ़ें - आकाश चोपड़ा ने एमएस धोनी के IPL फ्यूचर को लेकर दिया बड़ा बयान

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications