टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) का फॉर्म पिछले कई टेस्ट मैचों से निराशाजनक रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए पहले दो टेस्ट मैचों में राहुल ने ख़राब प्रदर्शन किया है, जिसके चलते उनके स्थान पर भी बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। ट्विटर पर दर्शकों से लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने राहुल की खूब आलोचना की है। इस कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) का नाम भी शामिल है जिन्होंने कई सारे ट्वीट करते हुए राहुल की आलोचना की है। लेकिन आज उन्होंने राहुल के लिए चिंता जताई और उन्हें काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए सलाह दी है।
वेंकटेश प्रसाद ने अपने ट्वीट में कहा कि, 'कुछ लोग सोच रहे हैं कि केएल राहुल से मेरी कुछ निजी दुश्मनी है। लेकिन ये इसके बिलकुल विपरीत है। मैं उनके अच्छे फॉर्म की कामना करता हूं। हालांकि, इस तरह की ख़राब फॉर्म में खेलने से उनका आत्मविश्वास कभी नहीं बढ़ने वाला। टेस्ट क्रिकेट में अपनी जगह वापस हासिल करने के लिए, राहुल को इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने की जरूरत है। जिस तरह पिछले साल चेतेश्वर पुजारा ड्रॉप हुए और उन्होंने अपना स्थान पाया है, ठीक उसी तरह से राहुल को वहां रन बनाने चाहिए और अपना स्थान पक्का करना चाहिए।'
क्या केएल राहुल आईपीएल छोड़ सकते हैं? - वेंकटेश प्रसाद
वेंकटेश प्रसाद ने राहुल के द्वारा आईपीएल को मिस करने पर भी संशय किया और आगे लिखा कि देश के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलें और अपनी फॉर्म पाने के लिए कुछ भी करें जो मुमकिन हो और यही एक बेहतरीन जवाब होगा। लेकिन क्या वो इसके लिए आईपीएल को छोड़ सकते हैं?'
आपको बता दें कि केएल राहुल ने बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 20 रन बनाये, तो दिल्ली में हुए दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने पहली पारी में 17 व दूसरी पारी में केवल 1 ही रन बनाया। इससे पहले हुए टेस्ट मैचों में भी राहुल का प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा है।