भारतीय टीम (India Cricket Team) को वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) के खिलाफ पांचवें व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में 12 गेंदें शेष रहते 8 विकेट से शिकस्त मिली। इसी के साथ भारत ने पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज 2-3 से गंवा दी। भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने सीरीज हार के बाद टीम प्रबंधन पर जमकर भड़ास निकाली है।
टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाजी कोच वेंकटेश प्रसाद ने भारत को बहुत साधारण सीमित ओवर टीम करार दिया है। वेंकटेश प्रसाद ने मैच के बाद ट्वीट किया, 'भारतीय टीम कुछ समय से बहुत बहुत साधारण सीमित ओवर टीम लग रही है। भारत को वेस्टइंडीज के हाथों शिकस्त मिली जो कुछ महीने पहले टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी थी। हम बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे सीरीज गंवा चुके थे। उम्मीद है कि बेवकूफी बयान देने के बजाय वो आत्ममंथन करेगी।'
प्रसाद ने व्यक्तिगत खिलाड़ियों और टीम प्रबंधन पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम की सोच पर भी सवाल खड़े किए हैं। प्रसाद ने कहा कि संसाधन उपलब्ध होने के बावजूद टीम का प्रदर्शन चैंपियन की तरह नहीं है।
वेंकटेश प्रसाद ने कहा कि भारतीय टीम को खराब प्रदर्शन करते देखकर दुख होता है। उन्होंने कहा, 'सिर्फ 50 ओवर ही नहीं, वेस्टइंडीज पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में टी20 वर्ल्ड कप में क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। भारत को खराब प्रदर्शन करते देख दुख होता है। वो भूख और जीतने की आग की कमी दिखी। हम इल्यूजन (माया) में जी रहे हैं।'
वेंकटेश प्रसाद से जब एक फैन ने भारतीय टी20 कप्तान और टीम प्रबंधन के बारे में विचार प्रकट करने को कहा तो पूर्व तेज गेंदबाज ने बिना झिझक अपनी भड़ास निकाली।
प्रसाद ने कहा, 'भारतीय टीम इस शर्मनाक हार की जिम्मेदार है। प्रक्रिया और इन शब्दों का गलत उपयोग हो रहा है। एमएस धोनी अपने शब्दों का महत्व रखते थे। अब लड़के केवल शब्द का उपयोग कर रहे हैं। चयन में कोई निरंतरता नहीं है। अब बस ऐसे ही चयन हो जाता है।'