Video: फेमस कॉमेडियन अनुभव बस्सी ने इवेंट के दौरान छुए विराट कोहली के पैर, दिग्गज बल्लेबाज ने लगा लिया गले

Photo Courtesy : Viralbollywood
Photo Courtesy : Viralbollywood

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) वर्तमान समय में हर युवा के लिए एक प्रेरणा बन चुके हैं और सभी उनकी काफी इज्जत करते हैं। हाल ही में मुंबई में इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर्स 2023 का आयोजन किया गया। जहां रेड कार्पेट पर कई बड़ी-बड़ी हस्तियों ने शिकरत की। टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ इस इवेंट को अटेंड करने पहुंचे। इवेंट के दौरान ये दोनों ही लाइमलाइट में रहे। इस दौरान विराट ने ब्लैक कलर का सूट पहना हुआ था जबकि अनुष्का शर्मा ने पर्पल कलर की ड्रेस पहनी हुई थी।

Ad

इवेंट की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। उन्हीं में से एक वीडियो मशहूर कॉमेडियन अनुभव बस्सी (Anubhav Bassi) का है, जिसमें वो विराट कोहली के पाँव छूते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि पहले तो बस्सी इस कपल बातचीत कर रहे होते हैं, लेकिन आखिर में वो कोहली के पैर छू लेते हैं और विराट सम्मान दिखाते हुए उन्हें गले लगा लेते हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस बस्सी की काफी तारीफ कर रहे हैं।

आप भी देखें यह वीडियो:

youtube-cover
Ad

आईपीएल 2023 के लिए RCB से जुड़े विराट कोहली

वहीं, अगर बात क्रिकेट की करें तो दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के बाद, आईपीएल के 16वें सत्र के लिए अपनी फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ जुड़ गए हैं।

वर्तमान समय में कोहली बेहतरीन फॉर्म में हैं और फैंस चाहेंगे कि वो अपनी इस लय को आईपीएल में भी बरकरार रखें और आरसीबी को उनकी पहली ट्रॉफी जिताने में अहम योगदान निभायें। आगामी सीजन में बैंगलोर अपने अभियान की शुरुआत मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलते हुए करेगी। दोनों टीमें 2 अप्रैल को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications