विराट कोहली ने अपने खास दोस्त के साथ तोड़ी बिजनेस साझेदारी, हाल में हुई थी करोड़ो की डील

India Cricket WCup
विराट कोहली ने वर्ल्ड कप फाइनल मैच में 54 रन बनाए थे

पिछले करीब 1.5 महीने से चल रहा वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) आखिरकार खत्म हो गया है। 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने भारत को हराकर छठी बार विश्व विजेता का खिताब जीता। इस वर्ल्ड कप के खत्म होने के बाद कॉर्नरस्टोन के संस्थापक बंटी सजदेह और विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच की एक लोकप्रिय साझेदारी भी खत्म हो गई।

हालांकि, अभी तक इस बात का पता नहीं चला है कि विराट और बंटी सजदेह के बीच की साझेदारी खत्म क्यों हुई है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली जल्द ही अपनी खुद की कंपनी खोलने वाले हैं, और वह जल्द ही इसे रजिस्टर भी कराने वाले हैं। क्रिकेटनेक्स्ट से बात करते हुए इंडस्ट्री के एक अज्ञात सूत्र ने बताया कि,

"हां, कोहली और बंटी एक बहुत लंबी और सफल साझेदारी के बाद अलग हो गए हैं। कॉर्नरस्टोन के साथ पिछले कुछ सालों में बहुत सारे क्रिकेटर्स ने साझेदारियां की हैं, जिनमें रोहित शर्मा, केएल राहुल, अंजिक्य रहाणे, शुभमन गिल समेत कई अन्य क्रिकेटर्स के नाम भी शामिल हैं। हालांकि, विराट और कॉर्नरस्टोन की साझेदारी इन सभी में सबसे ज्यादा मजबूत थी, लेकिन अब वो भी खत्म हो गई है।"

विराट के अलावा भी है कई एथलीट की जिम्मेदारी

विराट कोहली और बंटी के संबंध की बात करें तो बंटी विराट के मैनेजर, व्यावसायिक चीजों, और मैदान से बाहर ब्रांड की देखरेख करने वाले इंसान के अलावा एक करीबी दोस्त भी थे। इन दोनों की साझेदारी में कई शानदार डील्स हुई, जिनमें लेटेस्ट और लोकप्रिय डील प्यूमा कंपनी के साथ हुई थी, जिसकी वैल्यू 100 करोड़ रुपये थी।

हालांकि, एक रिपोर्ट के अनुसार कॉर्नरस्टोन को रोहित शर्मा, केएल राहुल, अजिंक्य रहाणे, शुभमन गिल समेत कई अन्य एथलीट से साझेदारी तोड़नी पड़ी थी, क्योंकि उनका मानना था कि ये कंपनी सिर्फ विराट कोहली पर ध्यान देती है, लेकिन अब विराट से भी उनका रिलेशनशिप खत्म हो गया है। हालांकि, कॉर्नरस्टोन के पास अभी भी कई बड़े एथलीट्स की जिम्मेदारियां हैं, जिनमें पीवी सिंधू, सानिया मिर्ज़ा, उमेश यादव, कुलदीप यादव और यश धुल जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now