भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के बाद टी20 प्रारूप की कप्तानी छोड़ने का हैरान करने वाला फैसला लिया है। अपने ट्विटर और फेसबुक हैंडल पर विराट कोहली ने एक लम्बी पोस्ट लिखते हुए टी20 प्रारूप से कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया। हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम की घोषणा होने के बाद उनकी कप्तानी को लेकर बड़ी खबर सामने आई थी, जो आज सच साबित हुई है। हालांकि विराट कोहली टेस्ट और एकदिवसीय फॉर्मेट में टीम के कप्तान बने रहेंगे लेकिन टी20 वर्ल्ड कप के बाद वह क्रिकेट के छोटे प्रारूप में कप्तान नहीं रहेंगे।
विराट कोहली को साल 2017 में सम्पूर्ण रूप से सभी फॉर्मेट की कप्तानी करने की जिम्मेदारी दी गई थी। उनकी पिछले 4-5 सालों से उनकी कप्तानी के रिकॉर्ड शानदार रहें है लेकिन कोई भी बड़ा टूर्नामेंट जीतने में वह नाकाम रहें, जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी, वर्ल्ड कप, टेस्ट चैंपियनशिप का नाम शामिल है।
विराट कोहली के सभी फॉर्मेट की कप्तानी के आंकड़ों पर एक नजर
टी20 अंतरराष्ट्रीय : विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे पहले कप्तानी इंग्लैंड के खिलाफ साल 2017 में की थी। उन्होंने अभी तक भारत के लिए 45 मैचों में कप्तानी की, जिसमें टीम को 27 में जीत और 14 में हार मिली है। जबकि 2 मैच टाई रहे और 2 मैचों का कोई नतीजा नहीं रहा।
एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय : विराट कोहली ने भारतीय टीम के लिए अभी तक 95 वनडे मैचों में कप्तानी की, जिसमें टीम को 65 में जीत और 27 मुकाबलों में हार मिली है। इस दौरान 1 मैच टाई और 2 मुकाबले बेनतीजा रहे।
टेस्ट क्रिकेट : टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए विराट कोहली सबसे सफल कप्तान हैं। उन्होंने 65 टेस्ट मैचों में टीम के लिए कप्तानी की है और 38 मुकाबलों में भारतीय टीम को जीत मिली है। जबकि 16 में हार और 11 मैच ड्रॉ रहें हैं। कोहली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीत और इंग्लैंड में 2-1 से बढ़त मिली।