विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ पूरे किए 15 साल, RCB ने शेयर किया भावुक पोस्ट

Virat Kohli 15 year of RCB
IPL में विराट कोहली एक ही टीम के लिए सभी संस्करणों में खेलने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है। सभी टीमें आइपीएल के आगामी सीजन को लेकर तैयारियों में जुटी है। वहीं, शनिवार 11 मार्च को भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने रॉयल चैलेजर्स बैगलोर (RCB) के साथ 15 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर आरसीबी ने एक भावुक पोस्ट शेयर किया है।

बता दें कि कोहली को 2008 में पहली बार आईपीएल से पहले बेंगलुरु की टीम ने साइन किया गया था और तब से वह इस टीम के साथ जुड़े हुए हैं। इस मौके पर आरसीबी ने ट्विटर पर एक पोस्ट में लिखा, "आरसीबी कलर्स में किंग के 15 साल। इस दिन 2008 में, हमने IPL नीलामी के दूसरे दिन विराट को अंडर-19 प्लेयर ड्राफ्ट सिस्टम के तहत साइन किया था। आपने जो कुछ भी किया है और हमारे लिए करना जारी रखेंगे, उसके लिए थैंक यू किंग।"

15 years of the King in RCB colours 🥹#OnThisDay in 2008, we signed Virat on Day 2️⃣ of the #IPLAuction in the Under-19 player draft system. ✍️For everything you have done and continue to do for us, #ThankYouKing 🫡#PlayBold @imVkohli https://t.co/xTOxqu6LF4

गौरतलब है कि कोहली उस वर्ष की शुरुआत में U-19 विश्व कप में भारत को जीत दिलाई थी। जिसके बाद उन्हें अंडर-19 प्लेयर ड्राफ्ट सिस्टम के तहत पहली बार खिलाड़ी नीलामी के दूसरे दिन साइन किया गया था। कोहली आईपीएल के इतिहास में एक ही टीम के लिए सभी 15 संस्करणों में खेलने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। हालांकि, इन 15 सालों में आरसीबी अभी भी खिताब से बहुत दूर है। तीन बार फाइनल में पहुंचने के बाद भी वो खिताब जीतने में असफल रही है।

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

आरसीबी के साथ अपने 15 साल के करियर के दौरान कोहली ने 223 मैच खेले हैं और 6,624 रन बनाए हैं। वह आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 73 अर्धशतक भी लगाए हैं। उन्होंने आईपीएल के एक सीजन में सर्वाधिक 973 रन भी बनाए हैं। कोहली के लिए आईपीएल 2016 सीजन काफी शानदार रहा था, जिसमें उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को आईपीएल फाइनल तक पहुंचाया था, हालांकि वे खिताब जीतने में असफल रहे थे।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment