विराट कोहली ने तोड़ा एमएस धोनी का बड़ा रिकॉर्ड, भारत की तरफ से शानदार उपलब्धि

Rahul
India v New Zealand - ICC World Test Championship Final: Day 2
India v New Zealand - ICC World Test Championship Final: Day 2

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कप्तानी में एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 61 टेस्ट मैच में कप्तानी का रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम कर लिया है। विराट कोहली ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के 60 मैचों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Champioship Final) के फाइनल मुकाबले में जैसे ही कोहली मैदान पर टॉस करने के लिए उतरे, उन्होंने यह बड़ा रिकॉर्ड दर्ज किया है। पिछले 6-7 साल से विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने बहुत सी कामयाबी हासिल की है लेकिन एक कप्तान के रूप में उनके लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है।

यह भी पढ़ें - विराट कोहली और केन विलियमसन ने अपनी दोस्ती के खोले राज, ICC ने शेयर किया खास वीडियो

विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 60 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ उनका यह 61वां मैच है। उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को 36 मुकाबलों में जीत दिलाई है, तो 14 मैचों में हार का सामना किया है व 10 मैच ड्रॉ रहे। भारत के लिए उन्होंने टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किया हुआ है। एमएस धोनी ने भी 60 मैचों में टीम इंडिया का नेतृत्व किया है, जिसमें भारत को 27 में जीत, 18 में हार व 15 मुकाबले ड्रॉ रहे।

विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने विदेशों में भी कमाल किया है। ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ उन्हीं के मैदानों पर सीरीज जीत, तो इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट जीत प्राप्त की है। कोहली की कप्तानी टीम इंडिया ने भारतीय सरजमीं पर केवल 2 ही मुकाबले गंवाएं हैं, जिनमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2017 और इंग्लैंड के खिलाफ 2021 में मिली हार शामिल है। विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक सफ़र तय किया है। इस महामुकाबले के बाद विराट कोहली की कप्तानी की परीक्षा इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में होगी।

Quick Links