विराट कोहली ने 3 साल बाद जड़ा वनडे शतक, रिकी पोंटिंग के बड़े रिकॉर्ड को आखिरकार तोड़ा

Photo Courtesy : ESPNcricinfo Twitter
Photo Courtesy : ESPNcricinfo Twitter

बांग्लादेश और भारत (BAN v IND) के बीच आज चटगाँव में वनडे सीरीज का तीसरा मैच जारी है। भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने आज रनों की बारिश की है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा चोटिल होने के आज का मुकाबला नहीं खेल पाए और उनके स्थान पर इशान किशन को मौका मिला, जिन्होंने 210 रनों की तूफानी पारी खेली। लेकिन भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का भी एक लम्बा इंतज़ार आज खत्म हुआ। विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 3 साल बाद वनडे शतक जड़ दिया है और साथ ही रिकी पोंटिंग के 71 शतक के बड़े कीर्तिमान को भी पार कर लिया है।

इशान किशन के साथ मिलकर विराट कोहली ने 290 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की। आपको बता दें कि इस बेहतरीन शतकीय पारी से पहले विराट कोहली ने साल 2019 के अगस्त महीने में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी वनडे शतक जड़ा था। वनडे करियर में अब विराट कोहली के 44 शतक हो गए हैं और सचिन तेंदुलकर के बड़े रिकॉर्ड से केवलमात्र 5 शतक दूर हैं। सचिन तेंदुलकर ने वनडे करियर में 49 शतक बनाये है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन के नाम 100 शतक है और विराट कोहली उस बड़े रिकॉर्ड से 28 शतक दूर हैं।

विराट कोहली ने टेस्ट करियर में 27 शतक लगाये है, तो एक शतक इसी साल उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय में बनाया था। साथ ही आज 44वें शतक के साथ उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 72 शतक जड़ दिए है और रिकी पोंटिंग के 71 शतक का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। विराट कोहली ने आज हुए मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 91 गेंदों पर 113 रनों की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 2 शानदार छक्के शामिल रहे। इशान किशन के दोहरे शतक और विराट कोहली के बेहतरीन शतक की बदौलत टीम इंडिया ने 350 रनों से अधिक रन बना दिए है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now