दक्षिण अफ्रीका और भारत (SA vs IND) के बीच इस महीने के अंत में टेस्ट सीरीज की शुरुआत होनी है और साथ ही अगले महीने से वनडे श्रृंखला का भी आयोजन किया जायेगा। इस श्रृंखला से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) से एकदिवसीय कप्तानी छीन ली गई थी और उनके स्थान पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तान बनाया गया। हाल ही में रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हुए और इन ख़बरों के बीच विराट कोहली के वनडे सीरीज में खेलने के ऊपर काफी सवाल खड़े हुए और रोहित शर्मा के साथ मतभेदों पर भी उन्हें कटघरे में लिया गया।
विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले प्रेस वार्ता में हिस्सा लिया, जिसमें उन्होंने रोहित शर्मा के साथ हुए मतभेदों की ख़बरों को खारिज किया है। विराट कोहली ने इस सन्दर्भ में कहा कि, 'मेरे और रोहित शर्मा के बीच में ऐसा (मतभेद) कुछ भी नहीं। मैं पिछले 2.5 साल से यही बोल रहा हूँ और मैं थक चुका हूँ ये सब बोलकर। मैं जो भी चाहूँगा या करूँगा उससे टीम को कभी नुकसान नहीं होगा और टीम को कभी नीचा नहीं देखना पड़ेगा। मेरे और रोहित के बीच में कोई भी समस्या नहीं है।'
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने को लेकर कोहली का बड़ा बयान
ख़बरों के अनुसार टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली टेस्ट सीरीज के बाद ब्रेक लेंगे और वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे। लेकिन इन सभी ख़बरों को अफवाह बताते हुए विराट कोहली ने अहम बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, 'मैं हमेशा सेलेक्शन के लिए उपलब्ध रहता हूं। आपको ये सवाल मुझसे नहीं करना चाहिए, बल्कि उन सूत्रों से करना चाहिए जो इस तरह की खबरें लिखते हैं। जो भी लोग इस तरह की खबरें लिख रहे हैं उनकी कोई क्रेडिबिलिटी नहीं है। मैं हमेशा वनडे सीरीज में खेलना चाहता था।'