Asia Cup 2023 : प्रैक्टिस सेशन के दौरान विराट कोहली को मिला 'नया दोस्त', दोनों साथ में फुटबॉल खेलते आये नजर 

Neeraj
Photo Courtesy: SudhirA24362887 X Snapshots
Photo Courtesy: X Snapshots

पूर्व भारतीय (Team India) कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) क्रिकेट के मैदान पर अपनी बल्लेबाजी के जरिये फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहते हैं, इसके अलावा किंग कोहली मैदान के बाहर भी अपनी हरकतों से फैंस का दिल जीतने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। इस बीच विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो मैदान पर छोटे कुत्ते (डॉगी) के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो में दिग्गज भारतीय बल्लेबाज कोहली छोटे से डॉगी के साथ फुटबॉल खेल रहे हैं और उसके साथ मस्ती भरा टाइम बिता रहे हैं। कोहली को मैदान पर अपने नए दोस्त के साथ देखकर फैंस भी काफी खुश लग रहे हैं और वे इस वायरल वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।

आप भी देखें यह वायरल वीडियो:

बता दें कि ये वीडियो टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के दौरान का है। टीम इंडिया एशिया कप (Asia Cup 2023) के सुपर-4 में अपना पहला मैच पाकिस्तान (IND vs PAK) के विरुद्ध खेलेगी। दोनों टीमें 10 सितम्बर को कोलंबों में आमने-सामने होंगी। लीग स्टेज में जब इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला गया था तो बारिश की वजह से उसका नतीजा नहीं निकल पाया था। उस मुकाबले में विराट कोहली का बल्ला भी शांत रहा था और वह सिर्फ 4 रन बना पाए थे। शाहीन अफरीदी ने उन्हें बोल्ड करके पवेलियन की राह दिखाई थी।

गौरतलब है कि अपने वनडे करियर में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 14 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 45 की औसत से 540 रन बनाये हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और इतने ही अर्धशतक निकले हैं। पाकिस्तान के विरुद्ध विराट का सर्वाधिक स्कोर 183 रन रहा है।

10 सितम्बर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले इस अहम मैच में भारतीय फैंस को कोहली से काफी उम्मीदें होंगी। उनका हालिया फॉर्म बेहद शानदार रहा है ऐसे में पूरी आस है कि उनके बल्ले से एक बड़ी पारी निकलेगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now